Kullu Road Accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने HP के सीएम से वार्ता की, घायलों का शीघ्र उपचार कराने का आग्रह

Road Accident in Kullu of Himachal Pradesh सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2022 10:34 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2022 10:34 AM (IST)
Kullu Road Accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने HP के सीएम से वार्ता की, घायलों का शीघ्र उपचार कराने का आग्रह
Road Accident in Kullu of Himachal Pradesh:

लखनऊ, जेएनएन। Road Accident in Kullu of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार को हुए सड़क हादसे में आइआइटी बीएचयू वाराणसी के कुछ विद्यार्थियों सहित 16 पर्यटक को लेकर टैंपो ट्रेवलर के 500 फीट गहरी खाई में गिरने से सात पर्यटकों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हिमाचल प्रदेश के सीएम (CM Himachal Pradesh) जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) से वार्ता कर उत्तर प्रदेश के सभी घायलों को शीघ्र ही समुचित उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से वार्ता के दौरान कुल्लू हादसे में मृतक उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों की पार्थिव देह को भी उनके परिवार के लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए हादसे को लेकर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। इसमें उत्तर प्रदेश निवासियों सहित सात लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि कई लोग घायल हैं।

घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि रविवार को 16 पर्यटक को लेकर चंडीगढ़ से कुल्लू गए टैंपो ट्रेवलर के वापसी में घ्यागी मोड़ के पास खाई में पलटने से सात लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं। इस वाहन में आइआइटी बीएचयू के विद्यार्थी भी सवार थे।

आइआइटी वाराणसी के विद्यार्थियों सहित 16 पर्यटक दिल्ली से कुल्लू घूमने आए थे। रविवार को जलोड़ी जोत पर घूमने गए थे। रात को बंजार की ओर आ रहे थे कि घ्यागी मोड़ के समीप उतराई में ब्रेक न लगने के कारण गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में तीन और पर्यटकों ने दम तोड़ दिया।

सात मृतकों में उत्तर प्रदेश से चार

सात मृतकों में छह की पहचान हो गई है। इनमें चार उत्तर प्रदेश के हैं।

1- ऋषभ राज पुत्र जितेन्द्र गुप्ता, शकर मंडी रोड, रसूलाबाद, जौनपुर।

2-अंशिका जैन पुत्री संजय कुमार जैन, डिगडिगा, गोमतीनगर, लखनऊ।

3-आदित्य, पुत्र सौरभ कुमार, श्याम पैलेस, सेक्टर-14, झांसी

4- अनन्मय, पुत्र अनंत दीक्षित, मकान नंबर 155, छठी गली, निशातगंज, लखनऊ

5- सौरभ पुत्र बृजेश कुमार, नई दिल्ली।

6- प्रियंका गुप्ता पुत्री विजय गुप्ता, नई दिल्ली।

7-किरण, पुत्री अशोक गुप्ता, नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश के यह घायल

दस घायलों में तीन उत्तर प्रदेश से हैं

1- अभिनव सिंह, पुत्र वीके सिंह, आशियाना कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ।

2- वाहन चालक अजय चौहान, मोहन नगर, गाजियाबाद।

3- निष्ठा वदोली, कृष्णानगर, कानपुर।

chat bot
आपका साथी