केशव मौर्य ने किया हर जिले को सपा-बसपा मुक्त करने का वादा

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर जिला, हर विधानसभा जल्द सपा-बसपा मुक्त होगा। जनसमर्थन से भाजपा उस दिशा में आगे बढ़ रही है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 04 Aug 2017 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 04 Aug 2017 10:54 PM (IST)
केशव मौर्य ने किया हर जिले को सपा-बसपा मुक्त करने का वादा
केशव मौर्य ने किया हर जिले को सपा-बसपा मुक्त करने का वादा

इलाहाबाद (जेएनएन)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर जिला, हर विधानसभा जल्द सपा-बसपा मुक्त होगा। जनसमर्थन से भाजपा उस दिशा में आगे बढ़ रही है। बसपा के पूर्व महासचिव इंद्रजीत सरोज के भाजपा में शामिल होने पर बोलने से बचते रहे। विवाह पंजीकरण को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर कहा कि इससे महिलाओं का उत्पीडऩ रुकेगा। मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार अन्नदाता की खुशहाली के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। किसान योजनाओं का लाभ उठाने के साथ फसलों का बीमा कराने की आदत डालें। शुक्रवार को इफ्को की स्वर्ण जयंती पर आयोजित किसान और सहकार सम्मेलन में उन्होंने किसानों से आधुनिक तरीके से खेती करने की सलाह दी।

योजनाओं का किसान जरूर उठाएं

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 40 लाख टन गेहूं की खरीद की। इसका पैसा सीधे किसानों के खाते में गया। खाते में सीधे पैसे जाने से बिचौलिये खत्म हो गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ कार्ड समेत कई योजनाएं चल रही हैं, जिसका किसान लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वादा पूरा करते हुए 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया। जल्द ही किसानों को इसका प्रमाण-पत्र मिल जाएगा। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है। सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है। ऐसे में इफ्को जैसी इकाइयों की भूमिका अहम होगी। इफ्को के प्रबंधक निदेशक डॉ. उदयशंकर अवस्थी ने कहा कि इफ्को किसानों के लिए कई योजनाएं चला रहा है।

chat bot
आपका साथी