B.Ed Entrance Exam 2022: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कल, अभ्यर्थी इन बातों का जरूर रखें ध्यान

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ रायबरेली सीतापुर हरदोई और लखीमपुर खीरी के 123 केंद्रों पर 55763 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हर अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की दो कापी लानी होगी। इसमें से एक प्रवेश पत्र पर मूल फोटो चस्पा करके लाना है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Tue, 05 Jul 2022 11:48 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2022 03:33 PM (IST)
B.Ed Entrance Exam 2022: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कल, अभ्यर्थी इन बातों का जरूर रखें ध्यान
बीएड प्रवेश परीक्षा लखनऊ में 61 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। राज्य विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में बीएड दाखिले के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 बुधवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होंगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के निर्देश पर लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 123 कालेजों को प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। लखनऊ में यह परीक्षा 61 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।

वहीं, परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट के बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को समय से पहुंचना होगा। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी के 123 केंद्रों पर 55,763 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिला समन्वयक नोडल लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आरबी सिंह मून ने बताया कि अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास प्रवेश पत्र के साथ, सेनेटाइजर व दस्ताने होना अनिवार्य होगा।

अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा का समय : सुबह नौ से दोपहर 12 बजे, दोपहर दो से पांच बजे तक

परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केंद्र पर प्रवेश मिलेगा हर अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की दो कापी लानी होगी। इसमें से एक प्रवेश पत्र पर मूल फोटो (जो उसने आनलाइन आवेदन के समय अपलोड की थी) चस्पा करके लाना है। प्रवेश पत्र की एक कापी केंद्र पर कक्ष निरीक्षक जमा करेंगे। अभ्यर्थियों को केंद्र पर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। बाहर से मास्क नहीं लाना है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। किसी भी तरह का सादा कागज, मोबाइल आदि न लेकर जाएं ओएमआर उत्तर पत्रक पर सही गोलों को केवल काले बाल प्वाइंट पेन से गहरा काला करके उत्तर देना है। प्रत्येक परीक्षा की समाप्ति पर कक्ष निरीक्षक ही ओएमआर उत्तर पत्रक की प्रतियों को प्रथक कर अभ्यर्थी को तृतीय प्रति देगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो परिचय पत्र लाना होगा।

जिलेवार केंद्र-लखनऊ : 61, सीतापुर 13, लखीमपुर खीरी 18, हरदोई 13,

रायबरेली 18 केंद्र

chat bot
आपका साथी