जितेंद्र कुमार बने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने कल दो आइएएस अफसरों के तबादले किए हैं। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभ

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 11:53 AM (IST)
जितेंद्र कुमार बने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने कल दो आइएएस अफसरों के तबादले किए हैं। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अब तक डॉ. सूर्य प्रताप सिंह के पास माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार था। सिंह लघु सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव पद पर बने रहेंगे। जितेंद्र कुमार इससे पहले भी सचिव तथा प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर रहे चुके हैं और सरकार ने उनको फिर यह जिम्मेदारी सौंपी है।

कन्नौज में नए बीएसए

शासन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के उप सचिव रामकरन यादव को कन्नौज का नया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तैनात किया है। अभी यह पद खाली था।

chat bot
आपका साथी