IPL 2023: Delhi Capitals के खिलाफ Super Giants के लिए रहस्य बनी Ekana Stadium की पिच

IPL 2023 LSG vs DC Ekana Stadium Pitch Report- 29 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले की दोनों पारी में कुल 200 रन बने थे। ऐसे में मेजबान Lucknow Super Giants की टीम को यह बात परेशान कर रही है कि Delhi Capitals के खिलाफ मैच में पिच कैसा व्यवहार करेगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2023 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2023 02:06 PM (IST)
IPL 2023: Delhi Capitals के खिलाफ  Super Giants के लिए रहस्य बनी Ekana Stadium की पिच
IPL 2023 LSG vs DC Ekana Stadium Pitch Report: ताज होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एंडी फ्लावर

 जागरण संवाददाता, लखनऊ: IPL 2023 LSG vs DC Ekana Stadium Pitch Report- लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर अभ्यास करते हुए लगभग एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर के लिए यहां की पिच किसी रहस्य से कम नहीं। 29 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले की दोनों पारी में कुल 200 रन बने थे। ऐसे में मेजबान टीम को यह बात परेशान कर रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पिच कैसा व्यवहार करेगी।

गोमतीनगर के ताज होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने पिच पर अपनी राय तो स्पष्ट की, साथ ही यह भी कहा कि पिच से ज्यादा खिलाड़ियों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। कहा, आपको पिच नहीं, बल्कि अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत होती है। पिच कैसी भी हो, हम इसकी चिंता नहीं करते, क्योंकि यह दोनों टीमों के लिए समान होगी।

एंडी फ्लावर कहते हैं, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से पिच नंबर-चार पर मैच होगा। इसके लिए टीम पूरी तरह तैयार है। एंडी फ्लावर ने कहा, मुझे अपने कप्तान पर पूरा भरोसा है। वह अपने दम पर किसी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं।

इंपैक्ट प्लेयर नियम और अधिक रोमांचक होगी लीग

आइपीएल के कुछ मैचों से रोहित शर्मा को आराम देने के सवाल पर एंडी ने कहा, केएल राहुल लीग के सभी मैच खेलेंगे। वहीं, आइपीएल में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर के प्रयोग को लेकर कहा कि यह अच्छा प्रयास है। खास तौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जो बेंच स्ट्रेंथ में शामिल होंगे। हम सबके लिए यहां सीखने का एक खास मौका होगा। यह नियम लीग को और अधिक रोमांचक बनाएगा।

एंडी फ्लावर ने टी-20 क्रिकेट को लेकर कहा कि जब वे अपने करियर के अंतिम पायदान पर थे तब एसेक्स से उन्होंने कुछ टी-20 मुकाबले खेले हैं। लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की इंजरी को लेकर कोच ने कहा, निश्चित तौर पर उसकी कमी खलेगी। हालांकि, टीम प्रबंधन ने उसके विकल्प के बारे में रणनीति बना ली है। हमारे पास मार्क वुड, आवेश खान और नवीन उल हक जैसे गेंदबाज हैं जो ‘डेथ ओवर’ में सटीक गेंदबाजी कर सकते हैं।

निकोलस टीम से जुड़े

आइपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी और कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स से जुड़ गए। वहीं, अगले दो दिन बारिश होने के सवाल पर उन्होंने कहा, मौसम पर हमारा कोई अधिकार नहीं।

chat bot
आपका साथी