Indigenous Corona Vaccine: वैक्सीन के खिलाफ अखिलेश, मायावती ने स्वागत करते हुए वैज्ञानिकों को दी बधाई

Indigenous Corona Vaccine उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को एक ट्वीट भी किया है। मायावती ने लिखा है कि अति-घातक कोरोना वायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 11:46 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 02:42 PM (IST)
Indigenous Corona Vaccine: वैक्सीन के खिलाफ अखिलेश, मायावती ने स्वागत करते हुए वैज्ञानिकों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बसपा प्रमुख मायावती

लखनऊ, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने से इन्कार किया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कोरोना वैक्सीन के भारत में आगमन को सराहा है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने स्वदेशी वैक्सीन की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई भी दी है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बसपा प्रमुख मायावती ने देश में कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया है। इसको लेकर मायावती ने रविवार को एक ट्वीट भी किया है। मायावती ने लिखा है कि अति-घातक कोरोना वायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई।

इसके साथ ही केंद्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था करें। यह कदम काफी उचित भी होगा।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन पर बदले अखिलेश यादव के सुर, अब बोले- गरीबों के टीकाकरण की तारीख घोषित हो

chat bot
आपका साथी