दीपावली पर ‘तत्काल’ ही कराएगा नैया पार, देर की तो विमानों का बढ़ता जाएगा किराया

दीपावली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन बन सकतीहै मददगार। दूसरा विकल्प ट्रेनों में तत्काल ही है सहारा। जितना यात्री विलंब करेगा, उतना विमानों में बढ़ता जाएगा किराया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 09:58 AM (IST)
दीपावली पर ‘तत्काल’ ही कराएगा नैया पार, देर की तो विमानों का बढ़ता जाएगा किराया
दीपावली पर ‘तत्काल’ ही कराएगा नैया पार, देर की तो विमानों का बढ़ता जाएगा किराया

लखनऊ(जेएनएन)। अगर आपने दीपावली पर आने-जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं कराया है तो दीपावली से चंद दिन पहले चलने वाली स्पेशल ट्रेन आपके लिए मददगार बन सकती है। हालांकि यह ट्रेन घोषित होते ही चंद घंटे में भर जाती है। दूसरा विकल्प लखनऊ से दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, हावड़ा सहित अन्य रूटों पर जाने वाली ट्रेनों में तत्काल का है। लखनऊ से ट्रेनों की सभी श्रेणियों में करीब पांच हजार बर्थ उपलब्ध हैं। लखनऊ मेल में सेकेंड एसी, थर्ड एसी व स्लीपर में पौने दो सौ बर्थ तत्काल की है।

इसी तरह स्वर्ण शताब्दी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली, डबल डेकर सहित कई ट्रेनें हैं। जिनमें लखनऊ से दिल्ली के बीच तत्काल की तीन हजार बर्थ उपलब्ध हैं। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, कुशी नगर एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों में डेढ़ हजार से अधिक सभी श्रेणियों में बर्थ उपलब्ध हैं। वहीं कोलकाता, जम्मू, चंडीगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में आठ सौ से अधिक स्लीपर व एसी में बर्थ उपलब्ध हैं।

इंटरसिटी में एक माह पहले ओपन होगी टिकट बुकिंग

दिल्ली के लिए गोमती एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग की ओपनिंग एक माह पहले यानी छह अक्टूबर को शुरू होगी। इसमें यात्री सेकेंड एसी, फस्र्ट एसी, चेयर कार व सेकेंड सीटिंग उपलब्ध हैं। वहीं गोरखुपर इंटरसिटी, मेरठ के लिए राज्यरानी, बनारस व इलाहाबाद इंटरसिटी में सीटें उपलब्ध हैं।

देर करेंगे तो बढ़ता जाएगा विमानों का किराया

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए आधा दर्जन से अधिक विमान सेवाएं हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, देहरादून व अन्य सेक्टरों के लिए सीमित सेवाएं हैं। विमानों का किराया दीपावली से पहले व बाद में बूम करने लगा है। ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक जितना यात्री विलंब करेगा, उतना किराया बढ़ता जाएगा।

chat bot
आपका साथी