Train Cancelled: रेल यात्रियों के काम की खबर; राम मंदिर आ रहे हैं तो ध्यान दें, अयोध्या रूट पर दो दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें

अयोध्या रूट पर दो दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें। डिब्रूगढ़ से 21 से 24 जनवरी तक चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगाईगांव के रास्ते आएगी। वैकल्पिक रूट से चलेंगी कुछ ट्रेनें। रेलवे ने छह स्टेशनों पर चल रही रेल डबलिंग के लिए कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया है। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Publish:Sun, 21 Jan 2024 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2024 10:00 AM (IST)
Train Cancelled: रेल यात्रियों के काम की खबर; राम मंदिर आ रहे हैं तो ध्यान दें, अयोध्या रूट पर दो दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें
अयोध्या सेक्शन पर 21 और 22 जनवरी को एक भी ट्रेन नहीं चलेगी।

HighLights

  • लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का भी रूट बदला
  • करीब दो दर्जन ट्रेनों के रूट भी बदले

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या सेक्शन पर 21 और 22 जनवरी को एक भी ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे ने छह स्टेशनों पर चल रही रेल डबलिंग के लिए शेष बची हुई कुछ और ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया है। इससे पहले भी रेलवे ने दो चरणों में 16 से 22 जनवरी तक 11 ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। वहीं करीब दो दर्जन ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।

रेलवे ने अब सफदरगंज से पटरंगा और जाफरगंज से तुलसीपुर के बीच छह स्टेशनों की रेल डबलिंग और उनका विद्युतीकरण कर रहा है। इस कारण 22 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते आएगी।

दिल्ली से 21 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस भी इसी रूट से रवाना होगी। वाराणसी सिटी से 22 जनवरी को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन-जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते आएगी। जोधपुर से शनिवार को रवाना हुई 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस रविवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होकर चलेगी।

ये भी पढ़ेंः UP News: आज से अयोध्या के लिए डायवर्जन लागू, गूगल मैप से जाम का पता लगाएगी UP Police, जरूरत के लिए नोट करें ये नंबर

आनन्द विहार से 22 जनवरी को चलने वाली 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर जंक्शन-शाहगंज के रास्ते चलेगी। आनंद विहार से 19 जनवरी को चलने वाली 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस गोंडा होकर और दरभंगा से 22 जनवरी को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस जफराबाद-सुलतानपुर होकर।

ये भी पढ़ेंः UP News: NDA व I.N.D.I.A गठबंधन को हराने के लिए मायावती ने बनाई खास रणनीति, ऐसे प्रत्याशी तय करेंगी मायावती

19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस रविवार को सुलतानपुर होकर, वाराणसी सिटी से 21 जनवरी को चलने वाली 19168 साबरमती एक्सप्रेस सुलतानपुर होकर, गोरखपुर से 21 एवं 22 जनवरी को चलने वाली 22549 गोरखपुर जंक्शन-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बाराबंकी होकर और 22550 लखनऊ-गोरखपुर जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर चलेगी।

बीच रास्ते निरस्त होंगी यह ट्रेनें 

प्रयागराज संगम से 20 एवं 22 जनवरी को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में और प्रयागराज संगम से 22 जनवरी तक चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस सुलतानपुर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

राजधानी एक्सप्रेस का बदलेगा रूट

पूर्वोत्तर राज्य के रंगिया और लंडिंग मंडलों पर चांगसारी एवं अगठोरी स्टेशनों पर ट्रेनों की अधिक संख्या के कारण 20504/20503 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदला जाएगा। नई दिल्ली से 22 से 24 जनवरी तक चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बोंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलेगी। 

chat bot
आपका साथी