UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों के लिए 658 दावेदार वैध, 152 का नामांकन रद

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जांच की गई जिसमें 658 दावेदारों के नामांकन सही पाए गए हैं। हालांकि 152 का नामांकन रद कर दिया गया है। पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होगा।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 09:29 AM (IST)
UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों के लिए 658 दावेदार वैध, 152 का नामांकन रद
विधान सभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए 14 से 21 जनवरी तक नामांकन पत्र हुए थे।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 658 दावेदारों के नामांकन सही मिले हैं, जबकि 152 का नामांकन रद कर दिया गया है। अब 27 जनवरी को दावेदार नाम वापस ले सकेंगे, उसके बाद 58 सीटों पर चुनाव की तस्वीर साफ हो सकेगी। विधान सभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए 14 से 21 जनवरी तक नामांकन पत्र हुए थे।

अब आगरा जिले की एत्मादपुर सीट के लिए 14, आगरा कैंट व आगरा दक्षिण में 10-10, आगरा उत्तर में 13, आगरा ग्रामीण में 09, फतेहपुर सीकरी में 12, खैरागढ़ में 14, फतेहाबाद में 13, बाह में 19, अलीगढ़ जिले की खेर व बरौली में सात-सात, अतरौली में 12, छर्रा में 10, कोल में 09, अलीगढ़ में 11, इगलास में पांच, बागपत जिले की छपरौली में 11, बड़ौत में छह, बागपत में 11, बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में 12, बुलंदशहर में 13, स्याना में 08, अनूपशहर में 11, डिबाई में आठ, शिकारपुर में नौ, खुर्जा में आठ, गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में 13, दादरी में 14, जेवर में 12, गाजियाबाद जिले के लोनी में 11, मुरादनगर में 10, साहिबाबाद में 13, गाजियाबाद में 14, मोदीनगर में सात, हापुड़ जिले की धोलाना में 14, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर में 12-12, मथुरा जिले के छाता में 13, मांट में 10, गोवर्धन में 13, मथुरा में 15, बलदेव में सात, मेरठ जिले के सिवालखास में 13, सरधना में 11, हस्तिनापुर में आठ, किठौर व मेरठ कैंट में 13-13, मेरठ में 12, मेरठ दक्षिण में 11, मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में 11, चरथावल में 14, पुरकाजी में 12, मुजफ्फरनगर में 18, खतौली में 12, मीरापुर में 13, शामली जिले के कैराना व थानाभवन में 12-12, शामली में 11 नामांकन सही मिले हैं।

दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए 48 नामांकनः विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए सोमवार को 48 नामांकन हुए हैं, दस नामांकन पहले हो चुके हैं ऐसे में कुल नामांकन की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।

अमरोहा जिले की धनौरा विधानसभा सीट पर एक, बदायूं जिले की सहसवान, शेखपुर व दातागंज में एक-एक, बरेली जिले की बहेड़ी व मीरगंज में एक-एक, नवाबगंज में दो, भितरीचैनपुर में एक, बरेली में दो, बरेली कैंट में एक, बिजनौर जिले की नगीना में दो, बरहारपुर में तीन, नेहतौर, बिजनौर व चांदपुर में एक-एक, मुरादाबाद जिले की कांठ, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर में एक-एक, बिलारी में दो, रामपुर जिले की बिलासपुर में एक, रामपुर में दो, मिलक में एक, सहारनपुर जिले की बेहट में दो, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, गंगोह में एक-एक, संभल जिले की चंदौसी व असमोली में दो-दो, शाहजहांपुर जिले की कटरा में दो, जलालाबाद में एक, पुवायां व शाहजहांपुर में दो-दो नामांकन दाखिल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी