सपा में गद्दारों की पहचान को नए सिरे से कवायद

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी नेगुटबाजों और गद्दारों की नई सिरे से पहचान की कवायद शु

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 11:33 PM (IST)
सपा में गद्दारों की पहचान को नए सिरे से कवायद

लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी नेगुटबाजों और गद्दारों की नई सिरे से पहचान की कवायद शुरू की है। पहले चरण में पूर्वाचल व अवध के 26 जिलों में पार्टी विरोधियों की पहचान होगी। पार्टी ने यह अहम कार्य दर्जा प्राप्त मंत्रियों को सौंपा है जिन्हें एक नवम्बर तक सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और महासचिव प्रो. राम गोपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

आठ से दस अक्टबूर तक लखनऊ में हुए सपा के नौवें राष्ट्रीय सम्मेलन में गद्दारों और गुटबाजों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। 85 गद्दारों की सूची तैयार होने का खुलासा किया गया था। अब सपा महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने दर्जा प्राप्त मंत्रियों में से 26 को विभिन्न जिलों में पार्टी की स्थिति, प्रभाव और गुटबाजों को पहचानने की जिम्मेदारी सौंपी है। ये प्रेक्षक के रूप में 26 से 30 अक्टूबर तक आवंटित जिलों में रहकर मंत्रियों से लेकर बूथ प्रभारियों तक से बात कर अपनी रिपोर्ट पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंपेंगे। सपा सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में उन्हीं जिलों में प्रेक्षक भेजे गये हैं, जहां गुटबंदी की ज्यादा शिकायतें थीं। इसके बाद कुछ अन्य जिलों में भी प्रेक्षक भेजे जाएंगे। ------

कुछ दर्जाधारी मंत्रियों पर भी उठी थीं उंगलियां

सपा ने पार्टी की स्थिति जानने के बहाने दर्जाधारी मंत्रियों को गद्दारों की पहचान करने की जिम्मेदारी सौंपी जरूर है लेकिन इनमें भी कुछ पर उंगलियां उठी थीं। विशेष तौर पर कई मंत्रियों ने इनकी ओर इशारा किया था।

------

किसे कहां की जिम्मेदारी

1-उज्जवल रमण सिंह-आजमगढ़

2-डा.राजपाल कश्यप-अमेठी

3-रामपूजन पटेल-प्रतापगढ़

4-लल्लन राय-देवरिया

5-श्रीपति सिंह-जौनपुर

6-रामवृक्ष यादव-सीतापुर

7-सुखराम सिंह यादव-इलाहाबाद

8-सत्येन्द्र प्रसाद-फैजाबाद

9-शिव कुमार राठौर-संतरविदास नगर

10-नावेद सिद्दीकी -रायबरेली

11-जावेद आब्दी-संत कबीरनगर

12-प्रदीप कुमार गुड्डू -खीरी

13-राम दुलार राजभर-सुल्तानपुर

14-नईमुल हसन-कुशीनगर

15-श्रीकृष्ण यादव-बाराबंकी

16-डा.मोहसिन खा-कौशाबी

17-राजकुमार यादव-चंदौली

18-मुकेश चौधरी-उन्नाव

19-रफीक अंसारी-मऊ

20-हीरा ठाकुर-वाराणसी

21-चौ.लालता निषाद-अंबेडकरनगर

22-अयूब अंसारी-लखनऊ

23-रामानंद भारती-बलिया

24-जयशकर पाण्डेय-बहराइच

25-राम सेवक यादव-कानपुर देहात

26-रामाधार सिंह-गाजीपुर

-------------

chat bot
आपका साथी