गोरखपुर और लखनऊ में फिल्म पद्मावत देखने उमड़े दर्शक, सराहा

उत्तर प्रदेश में पीतलनगरी मुरादाबाद, गुरुगोरखनाथ की नगरी गोरखपुर और राजधानी लखनऊ में लोगों ने फिल्म पद्मावत का लुत्फ उठाया और कहा कि इसमें विरोध लायक कुछ नहीं है सभी फिल्म देखें।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Jan 2018 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jan 2018 06:18 PM (IST)
गोरखपुर और लखनऊ में फिल्म पद्मावत देखने उमड़े दर्शक, सराहा
गोरखपुर और लखनऊ में फिल्म पद्मावत देखने उमड़े दर्शक, सराहा

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में करणी सेना के समर्थक भले ही अन्य जिलों में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में उतरे हैं, लेकिन पीतलनगरी मुरादाबाद, गुरु गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर और राजधानी लखनऊ में लोगों ने इस फिल्म का लुत्फ उठाया। लखनऊ में प्रतिभा के साथ ही नावेल्टी तथा अन्य सिनेमाहाल में दर्शक सुबह से ही फिल्म देखने पहुंचे थे। मुरादाबाद में भी फिल्म के प्रेमियों ने तमाम विरोध को दरकिनार कर दिया। गोरखपुर में तो फिल्म देखने वालों ने कहा कि इसमें विरोध लायक कुछ भी नहीं, इसे सभी को देखना चाहिए।

फिल्म पद्मावत के विरोध के बावजूद राजधानी में फिल्म देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकले। सिनेमा घरों में लोगों की खासा भीड़ देखने को मिली। सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों के बाहर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे। पीएसी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण माहौल के बीच लोगों ने फिल्म का लुत्फ उठाया। 

लालबाग स्थित नावेल्टी सिनेमा के सामने अखिल भारतीय क्षत्रिय परिषद के पदाधिकारियों ने लोगों को गुलाब के फूल देकर फिल्म नहीं देखने की अपील की। पैदल मार्च निकालकर कार्यकर्ता जीपीओ पहुंचे और धरना दिया, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाकर वापस भेजा। गौरतलब है कि बुधवार को करणी सेना के समर्थकों ने सिनेमा घरों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया था, लेकिन गुरुवार को फिल्म रिलीज होने के बाद राजधानी में कहीं प्रदर्शन अथवा विरोध की स्थिति देखने को नहीं मिली। 

दर्जन भर से अधिक मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों में संजय लीला भंसाली की पद्मावत का प्रदर्शन किया गया। फिल्म देखकर बाहर निकले लोगों ने खुले कंठ से इसकी सराहना की। साथ ही यह भी कहा कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं दिखाया गया है, जिससे किसी व्यक्ति, समुदाय, संप्रदाय अथवा जाति की भावना आहत हो। राजधानी में गुरुवार को कुल 41 शो की इनमें वेब सिनेमा, एसआरएस, सिंगापुर, फीनिक्स, सहारागंज, नावेल्टी, आइनॉक्स, सिनेपॉलिस एवं फन सिनेमा में  स्क्रिनिंग हुई।

मुरादाबाद में फिल्म पद्मावत का पहला शो ही फुल रहा। यहां के दो सिनेप्लेक्स में इस फिल्म के 18 शो निर्धारित किए गए हैं। पहला शो 11 बजे से शुरू हुआ। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है। जो लोग पहला शो देखकर बाहर निकले उन्होंने फिल्म को शानदार बताते हुए इसका विरोध करने वालों की आलोचना की। दर्शकों का कहना था कि सस्ती लोकप्रियता के लिए करणी सेना जैसे संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

मुरादाबाद के सिनेप्लेक्स वेव एवं पीवीआर में पद्मावत के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और पीएसी के जवान सिनेप्लेक्स के बाहर एवं अंदर तैनात हैं। फिलहाल दोनों सिलेप्लेक्स पर इस फिल्म के विरोध का कोई असर नहीं हुआ और दर्शकों ने शांति के साथ फिल्म को देखा। 

लखनऊ में सिनेप्लेक्स में तो लोग काफी कम थे, लेकिन नावेल्टी के दोनों हॉल के साथ ही प्रतिभा तथा अन्य हॉल में दर्शक काफी संख्या में उमड़े। यहां पर करणी सेना के जुड़े लोग गांधीगिरी पर भी उतरे, इसके बाद भी लोग फिल्म को देखने हाल में चले गए। फिल्म देखने के बाद बाहर निकले लोगों ने कहा कि फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है। जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको पहले इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए।

गोरखपुर वाले बोले सभी को देखनी चाहिए फिल्म 

भारी सुरक्षा के बीच गोरखपुर के युनाइटेड टाकीज में फिल्म पद्मावत दिखाई गई। सुबह 10 बजे शुरू पहले शो में दर्शकों की संख्या हालांकि कम रही लेकिन बाकी शो हाउसफुल रहे। फिल्म देखने आए दर्शकों का कहना था कि इसे सभी को देखनी चाहिए विरोध कतई नहीं होना चाहिए। विरोध को देखते  सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहे। सिनेमा हाल के मालिक विजय गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने से फिल्म का प्रदर्शन करने में सुविधा हुई।

chat bot
आपका साथी