लखनऊ में रिटायर्ड इंस्पेक्टर समेत दो की कार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

लखनऊ के पीजीआइ और काकोरी क्षेत्र में हुई घटनाएं। खड़ी गाड़‍ियों में लगी आग। आस-पड़ोस के लोगों के शोर मचाने पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी तरफ दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 08:10 AM (IST)
लखनऊ में रिटायर्ड इंस्पेक्टर समेत दो की कार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
लखनऊ के पीजीआइ और काकोरी क्षेत्र में हुई घटनाएं। खड़ी गाड़‍ियों में लगी आग।

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में रव‍िवार को दो अलग-अलग स्‍थानों पर दो कार में भीषण आग लग गई। पहली घटना पीजीआइ क्षेत्र में एल्डिको उद्यान दो में देर रात रिटायर्ड इंस्पेक्टर राधे कृष्ण की कार में आग लग गई। देखते-देखते पूरी कार जल गई। वहीं, काकोरी में खाली प्लाट में खड़ी कार में आग लग गई। दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, अभिलाषा उद्यान-दो निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर राधे कृष्ण रविवार रात घर के बाहर कार खड़ी कर अंदर गए। कुछ देर बाद कार से आग की लपटें निकलने लगीं। आस-पड़ोस के लोगों के शोर मचाने पर राधे कृष्ण निकले और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते देखते आग बेकाबू हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। 

दूसरा हादसा, काकोरी के खानपुर मऊ गांव में खाली प्लाट में मुकेश की वैन खड़ी थी। गैस रिसाव से एकाएक गाड़ी में आग लग गई। कार से आग की लपटें निकलती देख मुकेश ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से पानी फेंककर आग पर काबू पाया। गाड़ी खाली प्लॉट पर खड़ी थी जिससे कोई भी चपेट में नही आया। एसएसआइ सुधीर यादव ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नही हुआ।

chat bot
आपका साथी