डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ सड़क पर उतरे ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी के विधायक

Hike in Diesel and Petrol Price डीजल व पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष तथा पार्टी के विधायक सड़क पर साइकिल के साथ उतरे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 11:29 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 11:44 AM (IST)
डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ सड़क पर उतरे ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी के विधायक
डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ सड़क पर उतरे ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी के विधायक

लखनऊ, जेएनएन।Hike in Diesel and Petrol Price: विश्व में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद भी भारत में डीजल व पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उनकी पार्टी के विधायक सड़क पर साइकिल के साथ उतरे। यह सभी विधानभवन के गेट नम्बर सात पर प्रदर्शन करने जा रहे थे कि पुलिस ने इनको रोक लिया। 

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर अपनी पार्टी के विधायक तथा कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल पर सवार होकर विधान भवन जा रहे थे। इनका साइकिल मार्च पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में था। उनको विधान भवन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक लिया। इनको लॉकडाउन-5.0 के दौरान शहर में धारा 144 लागू होने का हवाला देकर रोका गया। इसके बाद इनसे ज्ञापन लिया गया।

लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में साइकिल से प्रदर्शन करने विधान भवन की ओर जा रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को उनके आवास के बाहर पुलिस ने रोका और प्रदर्शन न करने की सलाह दी। इस दौरान राजभर ने सड़क पर साइकिल चलाकर अपना विरोध जाहिर किया। उनके आवास से निकलने से पहले ही पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर ली थी। राजभर तथा उनकी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी को रोका जाए। राजभर ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ने से किसानों की आमदनी पर फर्क पड़ रहा है। खेती के काम में भी महंगाई झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान ले।

गौरतलब है कि देश में लगातार 19 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 8.66 रुपए महंगा हुआ है।  

chat bot
आपका साथी