UP Coronavirus Update: नवंबर में कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में सबसे ज्यादा आया उतार-चढ़ाव

UP Coronavirus Update कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव नवंबर महीने में रहा। संक्रमण में सितंबर से चला आ रहा गिरावट का सिलसिला इस महीने थम गया। हालांकि अब फिर नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 08:57 AM (IST)
UP Coronavirus Update: नवंबर में कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में सबसे ज्यादा आया उतार-चढ़ाव
कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव नवंबर महीने में रहा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव नवंबर महीने में रहा। संक्रमण में सितंबर से चला आ रहा गिरावट का सिलसिला इस महीने थम गया। हालांकि अब फिर नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है।

उत्तर प्रदेश में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार ने अगस्त व सितंबर में सबसे ज्यादा जोर पकड़ा था। 17 सितंबर को में सर्वाधिक 68,235 एक्टिव केस थे। हालांकि इसके बाद मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई। लगभग डेढ़ महीने में एक्टिव केस 44,467 यानी 65 फीसद कम होकर 31 अक्टूबर को 23,768 पहुंच गए। इस महीने नवंबर में इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 18 नवंबर तक केस कम-ज्यादा होते रहे, लेकिन इसके बाद लगातार 10 दिन नए मरीज ज्यादा मिले और स्वस्थ कम हुए। फिर नवंबर के आखिरी तीन दिनों में नए मरीजों के मुकाबले कहीं ज्यादा रोगी स्वस्थ हुए।

अब रिकवरी रेट 94.14 फीसद : उत्तर प्रदेश में नवंबर के अंतिम दिन एक्टिव केस 24,099 हो गए। यानी घटने की बजाए 331 रोगी बढ़ गए। फिलहाल कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार थम सी गई है। अब रिकवरी रेट 94.14 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी वेब न आए इसके लिए लोगों को सर्तकता बरतने की अपील की है।

सात जिलों में नहीं थम रहा संक्रमण : उत्तर प्रदेश में सात जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के कुल मरीजों में से 48.20 फीसद रोगी हैं। वर्तमान में कोरोना के 24,099 केस में से 11,628 रोगी इन्हीं सात जिलों में हैं। इसमें लखनऊ में सर्वाधिक 3,648, मेरठ में 2,320, गाजियाबाद में 1,510, कानपुर में 1,139, नोएडा में 1,136, वाराणसी में 1,086 और प्रयागराज में 789 मरीज हैं। बाकी 68 जिलों में 52 प्रतिशत रोगी हैं। 

नए मरीज 2,044 मिले और स्वस्थ कहीं ज्यादा 2,472 : बता दें कि यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,044 नए रोगी मिले और इससे कहीं ज्यादा 2,472 मरीज स्वस्थ हुए। यह लगातार तीसरा दिन है जब नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है। बीते दिनों लगातार 10 दिन नए मरीज ज्यादा मिलने से रिकवरी रेट गिरकर 93.70 फीसद हो गया था। अब फिर यह बढऩे लगा है और अब रिकवरी रेट 94.14 फीसद पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी