यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 15 को

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 मई को जारी होगा। एक ही दिन दोनों परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की तैयारियां तेज हैं। मुख्यालय पर रिजल्ट दोपहर में 12.30 बजे शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं सभापति अमरनाथ वर्मा करेंगे।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 10:05 PM (IST)
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 15 को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 मई को जारी होगा। एक ही दिन दोनों परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की तैयारियां तेज हैं। मुख्यालय पर रिजल्ट दोपहर में 12.30 बजे शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं सभापति अमरनाथ वर्मा करेंगे। इस मर्तबा परीक्षा परिणाम पिछली बार की अपेक्षा दो दिन पहले जारी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 2015 में रिजल्ट 17 मई को आया था।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा 15 दिन चली और नौ मार्च को खत्म हो गई। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चली और 21 मार्च को खत्म हुई। हाईस्कूल में 37 लाख 49 हजार 977 एवं इंटरमीडिएट में 30 लाख 43 हजार 057 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पिछले वर्ष की अपेक्षा हाईस्कूल में दो लाख 51 हजार 547 एवं इंटर में एक लाख 18 हजार 289 यानी कुल तीन लाख 69 हजार 836 परीक्षार्थी बढ़े हैं।

परीक्षा खत्म होने के बाद होली का अवकाश होने से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से शुरू हो सका। इसे 13 अप्रैल को पूरा होना था, लेकिन परीक्षकों की कमी से यह कार्य 20 अप्रैल को पूरा हुआ। उसके बाद से रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। प्रथम फेज की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को परिषद की सचिव शैल यादव ने बैठक करके परिणाम जारी करने की तारीख घोषित की है। उन्होंने बताया कि दोनों (हाईस्कूल व इंटर) का परीक्षा परिणाम 15 मई को दोपहर में जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी