राजधानी में 1910 करोड़ से गोमती नगर, 1800 करोड़ से संवेरगा चारबाग स्टेशन

कायाकल्प: आलमनगर स्टेशन पर खर्च होंगे 26 करोड़ रुपये, लाखों यात्रियों के लिए सुविधाओं में होगा इजाफा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 03:32 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 04:48 PM (IST)
राजधानी में 1910 करोड़ से गोमती नगर, 1800 करोड़ से संवेरगा चारबाग स्टेशन
राजधानी में 1910 करोड़ से गोमती नगर, 1800 करोड़ से संवेरगा चारबाग स्टेशन

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। आखिरकार शहर के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। गोमतीनगर को अब 1500 की जगह 1910 करोड़ रुपये से विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। जबकि लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए अब एक हजार करोड़ रुपये के स्थान पर 1800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं आनंद नगर की तरफ चारबाग स्टेशन के सेकेंड एंट्री और आलमनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बेहतर की जाएंगी। रेलवे की इन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी हो गया है। इनके टेंडर भी एनबीसीसी ने सौंप दिए हैं। ऐसा होगा चारबाग स्टेशन:

-चारबाग और लखनऊ जंक्शन को मेट्रो से जोड़ने के लिए प्रथम तल पर 358 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा कॉरिडोर

- कॉरिडोर में 90 वर्ग मीटर स्थान यात्रियों के बैठने के लिए

- सुरक्षा चेक के साथ कानकोर्स के बाहरी क्षेत्र में छह टिकट काउंटर

- स्टेशन के पूर्वी छोर पर 200 मीटर लंबे और छह मीटर चौड़े नए पैदल पुल का निर्माण

- स्टेशन परिसर में वाहनों और यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ते

-200 वर्गमीटर के दो ओपन प्लाजा, चार मीटर चौड़ी छह सीढि़या

-12 एस्केलेटर, सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था

-500 कार और 150 ऑटो के लिए 20 हजार वर्ग मीटर की भूतल की पार्किंग

-भूतल के नीचे 110 मीटर लंबे और आठ मीटर चौड़े दो सब-वे। जिसमें 45 मीटर लंबा पैदल रास्ता, चार एस्केलेटर, प्लेटफार्म चार से 11 तक नए सबवे का निर्माण, प्लेटफामरें पर दो कानकोर्स बनेंगे जो जमीन से नौ और 15 मीटर की ऊंचाई पर होंगे।

-प्लेटफार्म एक से 11 तक आधुनिक शेड बनेंगे। कॉनकोर्स एरिया में पालीक्लीनिक, प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट, एटीएम जैसी सुविधा होगी।

आलमनगर स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं :

-26.7 करोड़ रुपये से होगा आलमनगर स्टेशन का विकास

-दो नई रेल लाइनों को बिछाया जाएगा

- दो नए प्लेटफार्म के साथ नए स्टेशन भवन का निर्माण

-लिफ्ट व एस्केलेटर और विश्रामालय की सुविधा इनका हुआ लोकार्पण :

- उतरेटिया स्टेशन पर 48.95 लाख की लागत से 40.59 मीटर लंबा पैदल पुल

-चारबाग स्टेशन के सामने रखवाया गया सन 1963 में बना मीटरगेज लोको

-मल्हौर स्टेशन के पास 9.80 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज के हिस्से का निर्माण

-चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म चार व पाच पर 1.95 करोड़ रुपये की लागत से लिफ्ट व एस्केलेटर

-अमौसी-हरौनी-अजगैन स्टेशनों पर 39 करोड़ की लागत से नवनिर्मित इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग

-लखनऊ जंक्शन पर 1.5 करोड़ की लागत से तीन लिफ्ट

-दो करोड़ की लागत से ऐशबाग स्टेशन पर बना नया भवन

chat bot
आपका साथी