फोन कर कहा- जॉब के लिए देने होगें महज 10 रुपये, ट्राजेक्शन करते ही खाते से निकले 99 हजार

नौकरी के नाम पर युवती से जालसाजों ने की ठगी, कैसरबाग कोतवाली में एफआइआर दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 12:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 12:39 PM (IST)
फोन कर कहा- जॉब के लिए देने होगें महज 10 रुपये, ट्राजेक्शन करते ही खाते से निकले 99 हजार
फोन कर कहा- जॉब के लिए देने होगें महज 10 रुपये, ट्राजेक्शन करते ही खाते से निकले 99 हजार

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। ऑनलाइन ठगों ने एक युवती को नौकरी का झासा देकर उसके खाते से रुपये निकाल लिए। जालसाजों ने युवती से 10 रुपये ट्राजेक्शन करने के लिए कहा था। पीड़िता ने जैसे ही रुपये स्थानातरित किए आरोपितों ने उसके खाते में सेंध लगा दी। युवती ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।

निराला नगर निवासी संजय मेहरोत्र की बेटी कोपल के मुताबिक, वह नौकरी के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर अपनी सीवी अपलोड की थी। गुरुवार यानी 21 जून को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने कोपल से खुद को शाइन जॉब डॉट इन का कर्मचारी बताया। कहा कि उसकी वेबसाइट युवाओं की प्रोफाइल को हाईलाइट करती है। इसके लिए आपको महज 10 रुपये देने होंगे। बातचीत के दौरान ठग ने कोपल को झासे में ले लिया।

इसके बाद कोपल ने अपने एचडीएफसी खाते से बताए गए खाते में 10 रुपये ऑनलाइन स्थानातरित कर दिए। इस बीच ठग लगातार फोन पर बातचीत करता रहा। 10 रुपये ट्रासफर करने के थोड़ी देर बाद अचानक कोपल के खाते से 98,765 रुपये कट गए। रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उसने उक्त नंबर पर पलट कर फोन मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता साइबर सेल पहुंची और शिकायत की। कोपल के मुताबिक उन्होंने कैसरबाग कोतवाली में मामले की एफआइआर दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी