लखनऊ में जोनल हेड के घर पर चोरी करने वाला नौकर समेत पांच गिरफ्तार, विभूतिखंड में हुई थी चोरी

लखनऊ विभूतिखंड पुलिस ने पारिजात अपार्टमेंट में रहने वाले एक निजी कंपनी के जोनल हेड के घर चोरी करने वाले उनके नौकर उपेंद्र को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से करीब 30 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी भी बरामद की है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 10:02 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 10:02 AM (IST)
लखनऊ में जोनल हेड के घर पर चोरी करने वाला नौकर समेत पांच गिरफ्तार, विभूतिखंड में हुई थी चोरी
गिरफ्तार आरोपितों से करीब 30 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी बरामद की गई है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। विभूतिखंड पुलिस ने पारिजात अपार्टमेंट में रहने वाले एक निजी कंपनी के जोनल हेड के घर चोरी करने वाले उनके नौकर उपेंद्र को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से करीब 30 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी भी बरामद की है। उधर, गुडंबा पुलिस ने चार चोरों को दबोचा है।

एसीपी विभूतिखंड अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जोनल हेड शाश्वत राज के घर चोरी करने वाला उनका नौकर उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह माल के महियाखेड़ा का रहने वाला है। शाश्वत की बीते जून माह में शादी थी। उनके यहां शादी के लिए ज्वैलरी बनवाई गई थी।

सोने-चांदी और हीरे के जेवर अलमारी में रखे थे। मौका पाते ही उपेंद्र चोरी कर भाग गया था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार रात उसे शहर के एक होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से करीब 30 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी बरामद कर ली गई है। उधर, इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद ने दिन में बंद मकानों की रेकी कर रात में चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में कोटवा बीकेटी निवासी दीपक मिश्रा, अरुण गौतम, अजय कनौजिया और ललित लोधी है। उक्त लोग चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी