खनन माफिया ने की पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर फायरिंग

सरकार की शह पर उत्तर प्रदेश में खनन माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में कल रात जिलाधिकारी की टीम पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के मोमनाथल गांव में खनन माफिया ने हमला बोला। टीम के सदस्यों को जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया और पुलिस व प्रशासन

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 12:42 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 07:09 PM (IST)
खनन माफिया ने  की पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर फायरिंग

लखनऊ। सरकार की शह पर उत्तर प्रदेश में खनन माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में कल रात जिलाधिकारी की टीम पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के मोमनाथल गांव में खनन माफिया ने हमला बोला। टीम के सदस्यों को जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। टीम ने मौके से दो पोकलेन मशीन व एक जेसीबी बरामद की है। जिलाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।

ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर माफिया खनन कर रहे हैं। शिकायत के बाद जिलाधिकारी एनपी सिंह ने एडीएम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम में एडीएम प्रशासन चंद्रशेखर, एसडीएम बच्चू सिंह, खनन अधिकारी नवीन दास, एसपी देहात डा. ब्रजेश सिंह, सीओ प्रथम हरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने सूचना के आधार पर ïकल रात नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के मोमनाथल गांव में खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस के लाव लश्कर को आने की भनक खनन माफिया को पहले ही मिल गई थी। टीम में शामिल पुलिस ने खनन माफिया की घेराबंदी कर पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन खनन माफिया पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में मामला दर्ज किया जाएगा। एसपी देहात डा. ब्रजेश सिंह का कहना है कि अवैध खनन की सूचना पर जिलाधिकारी की गठित टीम ने मोमनाथल में छापा मार कर दो पोकलेन मशीन व एक जेसीबी बरामद किया है। खनन माफिया टीम को चकमा देकर फरार हो गए। इस दौरान जेसीबी मशीन से टीम को कुचलने का भी प्रयास किया गया। इसमें जो लोग शामिल हैं, उन्हें चिंहित कर मामला दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी