मौलाना ने News channel पर हिन्दूवादी नेता को कहा भगवा आतंकी, लखनऊ में FIR दर्ज करने की मांग

इस सम्बंध में पार्टी के अध्यक्ष सरोज नाथ योगी और प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी ने कहा कि चार जनवरी को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान मौलाना अली कादरी ने स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहा है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 03:36 PM (IST)
मौलाना ने News channel पर हिन्दूवादी नेता को कहा भगवा आतंकी, लखनऊ में FIR दर्ज करने की मांग
हिन्दू समाज पार्टी ने की कार्यवाही की मांग। हजरतगंज कोतवाली में पार्टी अध्यक्ष ने दी तहरीर।

लखनऊ, जेएनएन। एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान बीते दिनों मौलाना अली कादरी द्वारा हिन्दू वादी नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहे जाने पर लोगों में आक्रोश है। इस पर हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेहद नाराजगी जताई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज नाथ योगी ने मंगलवार को इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला को प्रार्थना पत्र देकर मौलाना अली कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

इस सम्बंध में पार्टी के अध्यक्ष सरोज नाथ योगी और प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी ने कहा कि चार जनवरी को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान मौलाना अली कादरी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहा है। इससे हिन्दू काफी आहत है। इस लिए मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसी के साथ ही वीडियो सीडी का भी परीक्षण किया जा रहा है।

गिरफ्तारी न हुई तो होगा उग्र आंदोलन

हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मौलाना के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो पार्टी के लोग उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी, प्रदेश संगठन मंत्री मोहित मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहें।

घर के अंदर हुई थी हिन्दूवादी नेता की हत्या

18 नवंबर 2019 को खुर्शेद बाग स्थित हिन्दू समाज पार्टी के ऑफिस एवं तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के घर पर ही बदमाशों ने हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले थे। इसके बाद हत्यारोपितों की गिरफ्तारी अहमदाबाद गुजरात, बरेली समेत कई स्थानों से हुई थी। 

chat bot
आपका साथी