फेसबुक संचालक और कंट्री हेड पर सुल्तानपुर में मुकदमा

फेसबुक पर सांप्रदायिक सौहार्द पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने पर एमआइएम ने कड़ा एतराज जताया है। आज संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने फेसबुक प्रमुख और कंट्री हेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 08:10 PM (IST)
फेसबुक संचालक और कंट्री हेड पर सुल्तानपुर में मुकदमा

लखनऊ। फेसबुक पर सांप्रदायिक सौहार्द पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने पर एमआइएम ने कड़ा एतराज जताया है। आज संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने फेसबुक प्रमुख और कंट्री हेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नगर संयोजक इजहारुल हसन खां व मोहम्मद आसिफ, इरशाद इदरीसी, कलीम अंसारी, वसीम, आमिर खान जिलानी आदि पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि फेसबुक पर धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया गया है। जिसकी वजह से सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। जिन लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं, उनके नाम पत्र में जीतू शुक्ला, सनी पटेल, उत्तम सिंह व अब्दुल समद बताया गया है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह ने शहर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर शहर कोतवाल ने फेसबुक के प्रमुख डोनाल्ड ग्राहम व कंट्री हेड कीर्तिंगा रेड्डी समेत छह लोगों के खिलाफ आइटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की विवेचना साइबर सेल को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी