कुंभ की तर्ज पर होगी Defense Expo की टेंट सिटी, मिलेगी ये सुविधाएं Lucknow News

लखनऊ में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्‍सपो में टेंट सिटी में होंगी सभी सुविधाएं। शिल्‍पग्राम में बनेंगी टेंट सिटी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:11 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 08:11 AM (IST)
कुंभ की तर्ज पर होगी Defense Expo की टेंट सिटी, मिलेगी ये सुविधाएं Lucknow News
कुंभ की तर्ज पर होगी Defense Expo की टेंट सिटी, मिलेगी ये सुविधाएं Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। फरवरी में होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में पर्यटकों को कुंभ में टेंट सिटी की तर्ज पर ही फाइव स्टार सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रशासन इसके इंतजाम कर रहा है और दिल्ली में कल रक्षा मंत्रलय के साथ हुई बैठक में तमाम ¨बदुओं पर चर्चा की गई। नई दिल्ली में बैठक से भाग लेकर लौटे मंडलायुक्त मुकेश मेश्रम ने बताया कि देशी-विदेशी पर्यटकों को ठहरने में किसी तरह ही असुविधा नहीं होगी। शिल्पग्राम में टेंट सिटी बनाई जा रही है। यह बिलकुल कुंभ की तरह होगी। शिल्पग्राम में पूरे प्रदेश भी व्यंजनों की व्यवस्था होगी। मंडलायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगों से संपर्क कर रहे है जो अपने घरों में मेहमानों की सेवा कर सकें।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास डिफेंस एक्सपो के दौरान फुलवारी बनेगी। आइजीपी में यहां कुछ सेमिनार और अन्य आयोजन किये जा सकते हैं। इसलिए एलडीए प्रतिष्ठान को पूरी तरह से तैयार करेगा। यही नहीं प्रतिष्ठान के आसपास औद्यानिक सजावट भी की जाएगी। जिससे प्रतिष्ठान के आसपास का पूरा इलाका एक फुलवारी की तरह दमकेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह के मुताबिक डिफेंस एक्सपो के आयोजन में एलडीए पूरी मदद करेगा। हमको आइजीपी को तैयार करने के लिए कहा गया है। यहां हम सभी तैयारियां जनवरी आखिर तक कर देंगे। प्रतिष्ठान को बढ़िया स्थिति में किया जाएगा। फरवरी में तीन से आठ फरवरी के बीच प्रतिष्ठान की बुकिंग बंद कर दी गई है। चार फरवरी को प्रतिष्ठान में भारत सरकार की प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। जिसके बाद कुछ सत्रों का आयोजन भी आइजीपी में किये जाने की तैयारी है। आइजीपी के आसपास गमले वैन्यू बनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक गमलों की सजावट होगी।

chat bot
आपका साथी