यूपी में दीपावली और मोहर्रम के लिए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दीपावली त्योहार पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। उपद्रव करने वाला

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 09:57 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 09:57 AM (IST)
यूपी में दीपावली और मोहर्रम के लिए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दीपावली त्योहार पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। उपद्रव करने वालों का अतीत खंगाला जा रहा है। पांच वर्षो के दौरान बवाल में शामिल रहे लोगों पर पैनी नजर है। पुलिस के साथ और खुफिया एजेंसियां सूचनाएं जुटाने में सक्रिय हैं। शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने के लिए संवेदनशील जिलों को भारी फोर्स दी गयी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अगर किसी ने गड़बड़ी की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। संवेदनशील जिलों के लिए 44 कंपनी पीएसी और नौ कंपनी आरएएफ आवंटित की गयी है। थाने के अभिलेख और त्योहार रजिस्टर के आधार पर संवेदनशील इलाकों का आकलन किया जा रहा है। शांति व्यवस्था के लिए सभी अफसर संयुक्त रूप से बैठक करेंगे।

राजधानी के लिए अलग से फोर्स: मोहर्रम की संवेदनशीलता और पिछली घटनाओं को देखते लखनऊ के लिए अलग से भारी फोर्स मुहैया कराई गयी है। लखनऊ में 14 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी आरएएफ के अलावा 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 28 पुलिस उपाधीक्षक, 15 निरीक्षक, 300 उपनिरीक्षक और 220 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी