लॉकडाउन के बाद इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

लखनऊ प्रबंध निदेशकों से निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट लॉकडाउन के बाद चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 08:39 PM (IST)
लॉकडाउन के बाद इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
लॉकडाउन के बाद इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी समेत प्रदेश के 14 शहरों में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसाें की तैयारियां धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी हैं। निदेशालय ने सभी 14 शहरों के प्रबंध निदेशकों से एक महीने के भीतर डीपीआर यानी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है। इसमेें बनाए जाने वाले चार्जिंग प्वाइंट का पूरा ब्योरा मांगा गया है। शासन से बजट की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। इन सभी शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना है। इसमें राजधानी लखनऊ के लिए सौ बसें आनी हैं। अधिकारियों के मुताबिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं जिससे लॉकडाउन खुलते ही कार्रवाई गति पकड़ लें और चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण तत्काल शुरू हो जाए।

संयुक्त निदेशक अजीत सिंह के मुताबिक सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपये का खर्च का बजट दिया गया है। महीनेभर में रिपोर्ट मिलने के बाद अगले तीन माह में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं। इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए राजधानी एक हब बनेगी।

यहां बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, झांसी, शाहजहांपुर, मथुरा-वृंदावन, आगरा व प्रयागराज में इलेट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी