Coronavirus Effect: 23 मार्च तक बंद रहेंगे ई-सुविधा केंद्र, टोल फ्री नंबर पर करें बिजली से जुड़ी शिकायत

Coronavirus Effect कोरोना वायरस के चलते 76 ई-सुविधा केंद्र रविवार को बंद रहेंगे। वहीं खुर्रम नगर महानगर अलीगंज व विकास नगर में 23 मार्च तक डीएम के निर्देश पर बंद कर दिए गए हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 12:05 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 12:05 PM (IST)
Coronavirus Effect: 23 मार्च तक बंद रहेंगे ई-सुविधा केंद्र, टोल फ्री नंबर पर करें बिजली से जुड़ी शिकायत
Coronavirus Effect: 23 मार्च तक बंद रहेंगे ई-सुविधा केंद्र, टोल फ्री नंबर पर करें बिजली से जुड़ी शिकायत

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Effect: राजधानी के सभी 76 ई-सुविधा केंद्र रविवार को बंद रहेंगे। इस दिन उपभोक्ता अपने बिजली बिल, हाउस टैक्स, खतौनी अन्य काम जो ई-सुविधा केंद्र से हैं, नहीं कर सकेंगे। ये आदेश मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने जारी किए हैं। वहीं एमडी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि रविवार व अन्य दिनों जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी तरह से थम नहीं जाता तब तक उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 व 18001800 400 पर शिकायत कर सकते हैं। वहीं ई-सुविधा संचालक कंपनी मेधज आइटीएस ने अपने कर्मचारियों को पूरी एहतियात के साथ नौकरी करने की हिदायत देते हुए मास व सैनिटाइजर वितरित किए।

ई सुविधा के परियोजना प्रबंधक विनय के मुताबिक, शनिवार को खुर्रम नगर, महानगर, अलीगंज व विकास नगर स्थित ई-सुविधा केंद्र भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सेंटर 23 मार्च तक डीएम के निर्देश पर बंद कर दिए गए हैं। यहां के उपभोक्ता राजधानी के अन्य ई सुविधा केंद्रों में जाकर अपने बिजली बिल जमा कर सकते हैं। उधर एमडी मध्यांचल ने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिल जमा करने की अपील करने के साथ ही ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराने का आग्रह किया है। वहीं बिजली कर्मियों को सतर्क रहते हुए बिजली आपूर्ति यथावत बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उठाई आवाज

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महासचिव राम इकबाल ने विभागीय कार्य स्थल पर सैनिटाइजेशन न होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे अभियंताओं में संक्रमण फैलने का खतरा है। एमडी मध्यांचल को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि कार्यस्थल, विद्युत उपकेंद्रों, नियंत्रण कक्ष का नियमित रूप से सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाए। शत प्रतिशत बिलों का भुगतान के लिए लगाए जा रहे शिविर स्थगित किए जाएं, उपकेंद्रों पर बाहरी व्यक्तियों की जांच हेतु आइसोलेशन की व्यवस्था रहे।

chat bot
आपका साथी