बीएचयू : निदेशक की मनमानी पर प्रदर्शन, छात्र ने सिर मुंडवाया

प्रशासन ने मांगें मान ली थीं लेकिन, अब उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। इसके कारण छात्रों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 08:06 PM (IST)
बीएचयू : निदेशक की मनमानी पर प्रदर्शन, छात्र ने सिर मुंडवाया
बीएचयू : निदेशक की मनमानी पर प्रदर्शन, छात्र ने सिर मुंडवाया

वाराणसी (जेएनएन)। गणित सहित अन्य विषयों में बैक लगने वाले छात्रों के लिए विशेष परीक्षा नहीं कराने पर छात्रों ने बीएचयू के विज्ञान संस्थान के बाहर सोमवार की शाम को धरना दिया। एक छात्र ने निदेशक की मनमानी के खिलाफ सिर मुंडवा लिया। छात्रों का कहना था कि इस मांग को लेकर 28 जनवरी को धरना दिया गया था। प्रशासन ने मांगें मान ली थीं लेकिन, अब उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। इसके कारण छात्रों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। इस दौरान छात्रों ने पुतला एवं कूड़ा भी जलाकर विरोध जताया।

विज्ञान संस्थान के छात्रों का कहना है कि छठवें सेमेस्टर के बाद अभी तक तृतीय वर्ष की बैक परीक्षा नहीं कराई गई। इसके कारण पांचवें एवं छठवें वर्ष में भी बैक लग रहा है। इसके चलते विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा। इसके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा की मांग को लेकर जनवरी में भी संस्थान के बाहर चक्का जाम कर छात्रों ने प्रदर्शन किया था।

उस दौरान चीफ प्राक्टर प्रो. रॉयना सिंह की पहल पर किसी तरह मामला शांत हुआ था। उस दौरान निदेशक ने छात्रों की मांगें मान ली थीं। छात्रों का आरोप है कि निदेशक अब अपने वादे से मुकर रहे हैं। इसी से आजिज होकर फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है। सोमवार की देर शाम तक प्रदर्शनी जारी रहा। चेताया कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को वे और तेज करेंगे।  

chat bot
आपका साथी