Coronavirus Lucknow News Update : कोरोनावायरस के लक्षण प्रतीत होते ही कंट्रोल रूम को करें फोन

Coronavirus Lucknow News Update दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों के कोरोनावायरस संबंधी सवालों के जवाब दिए। साथ ही टिप्स भी दिए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 05:10 PM (IST)
Coronavirus Lucknow News Update : कोरोनावायरस के लक्षण प्रतीत होते ही कंट्रोल रूम को करें फोन
Coronavirus Lucknow News Update : कोरोनावायरस के लक्षण प्रतीत होते ही कंट्रोल रूम को करें फोन

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Lucknow News Update : मास्क, शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे कारगर उपाय है। जिला प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे शहर में साफ-सफाई व फागिंग कराने के साथ कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 50 और गंभीर मरीजों के लिए अलग से चार एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। कोरोना के लक्षण प्रतीत होते ही कंट्रोल रूम को सूचना दें। मरीजों की मदद के लिए एक सेंट्रल इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ दस और सेंटर बनाए गए हैं। वहीं कोरोना मरीज की मौत पर उनके अंतिम संस्कार से लेकर अन्य चिकित्सकीय व व्यवहारिक सहायता के लिए लेखपालों को लगाया गया है। यह बात बुधवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों के सवालों के जवाब में कही।

Q: क्षेत्र में गंदगी से मच्छर बहुत है। (संदीप शुक्ल, बादशाहनगर)

A- नगर निगम से कह कर क्षेत्र में फागिंग की व्यवस्था कराई जाएगी।

Q: कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने क्या व्यवस्था कर रखी है। (आलोक उपाध्याय, सी-ब्लाक, इंदिरानगर)

A -कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शहर में शनिवार व रविवार को सफाई कराई जा रही है। इंटीग्रेटेड कंट्रोल के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। साथ ही दस कॉल सेंटर के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हालचाल व जागरुक कर रहे हैं। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम से पूरे शहर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

Q: क्षेत्र में कोरोना की टेस्टिंग तो दूर सफाई भी नहीं हो रही है। (वीके निगम, सेक्टर-19 इंदिरानगर)

A -जल्द ही इलाके में सफाई और टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।

Q: कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर कहां संपर्क करें। (प्रदीप कुमार, काकोरी)

A -कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम को सूचना करें। आपकी समस्या का समाधान और जरूरत पडऩे पर निशुल्क टेस्ट की व्यवस्था कराई जाएगी।

Q: बीच सड़क पर डेरी संचालक ने कब्जा कर लिया है। चारो तरफ गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा है। (रजनीश मिश्र, सेक्टर-एच जानकीपुरम)

A -संबंधित विभाग को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं क्षेत्र में सफाई करवाई जाएगी।

Q: इलाके में सफाई नहीं होती। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती। (मनमोहन सिंह, त्रिवेणीनगर)

A -संबंधित विभाग से कह कर सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी।

Q: जानकीपुरम स्थित एक रिसर्च सेंटर में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी उससे बचाव की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा।(हिमांशु गर्ग, चौक)

A -सूचना की पुष्टि कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Q: प्राइवेट आफिस में कोरोना के पॉजिटिव केस छिपाए जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों में दहशत है। (एकता कपूर, कल्याणपुर)

A -कोरोना से जुड़ी गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। पॉजिटिव केस छिपाना गलत है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर यहां करें संपर्क - 0522- 2610145, 4523000।

कोरोना मरीज की इन हॉस्पिटल में मौत पर इनसे करें संपर्क किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, चौक में आसिफ शेख (8953647986) व भूपेंद्र सिंह (9198895639) इरा लखनऊ मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल, सरफराजगंज में अनुपम बाजपेई (9454138428) व कुलदीप सिंह (9793855414) इंट्रीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं रिसर्च में सुशील मिश्र (9451610717) व सिद्धेश्वर पांडेय (9307873981) लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, आशियाना में विशाल यादव (8090759845) राजेश तिवारी (9569660299) पीजीआइ लखनऊ में सत्यदेव सिंह (9452295773) व शिवसागर पाल (9936567627)  

30 जुलाई को यहां होगी कोरोना की जांच वशीरतगंज-गणेशगंज वार्ड में  प्राथमिक हेल्थ सेंटर फत्तेगंज, गल्लामंडी यदुनाथ वार्ड में माडल हाउस पार्क नजर बाग वार्ड में फूलबाग पार्क मालवीय नगर वार्ड में पांडेय तालाब राजाजीपुरम वार्ड में कर्बला मैदान महानगर वार्ड में महानगर कल्याण मंडप त्रिवेणीनगर वार्ड में लॉयस राजधानी विद्यालय विवेकानंदपुरी वार्ड में महानगर कल्याण मंडप अलीगंज वार्ड में नेहरू बाल वाटिका रफी अहमद किदवई वार्ड में ग्वारी गांव प्राइमरी स्कूल गोमतीनगर वार्ड में रवींद्र भवन, रवींद्रपल्ली सरोजनीनगर प्रथम वार्ड में लक्ष्मण नर्सरी के पास सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड में नादरगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सहादतगंज वार्ड में खिन्नी चौराहा बालागंज वार्ड में जलनिगम रोड, जल संस्थान परिसर कन्हैया माधोपुर प्रथम वार्ड में अम्बेडकर पार्क कन्हैया माधोपुर द्वितीय वार्ड में पार्षद कार्यालय अलमास बाग शंकर पुरवा तृतीय वार्ड में मिनी स्टेडियम रिंग रोड इंदिरानगर वार्ड में बी-2674 के सामने इंदिरानगर लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में लिबर्टी पार्क सदभावना हास्पिटल के सामने सर्वोदयनगर इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड में सामुदायिक केंद्र सकूरपुर इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड में डेंटल कालेज के सामने स्थित पार्क खरिका द्वितीय वार्ड में विशिष्ट पार्क, सेक्टर-छह

chat bot
आपका साथी