COVID-19 In UP: यूपी में हफ्ते भर में घट गए कोरोना के 29 प्रतिशत सक्रिय केस, 318 नए मरीज मिले और 567 हुए स्वस्थ

UP Coronavirus News Update उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 20.92 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और उसमें से 20.66 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से कुल 23542 लोगों की मौत हुई है। इस समय सबसे ज्यादा 643 रोगी लखनऊ में हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 12:00 AM (IST)
COVID-19 In UP: यूपी में हफ्ते भर में घट गए कोरोना के 29 प्रतिशत सक्रिय केस, 318 नए मरीज मिले और 567 हुए स्वस्थ
UP Coronavirus News Update: यूपी में कोरोना के 318 नए रोगी मिले हैं।

UP Coronavirus News Update: लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 73,717 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई तो उसमें से 318 नए रोगी मिले। वहीं 567 मरीज स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस घटकर 2,569 हो गए हैं। एक हफ्ते पहले सक्रिय केस 3,634 थे। एक सप्ताह में 1,065 मरीज घटे हैं, यानी 29 प्रतिशत रोगी कम हुए हैं। अब चार जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। जो जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, उनमें बांदा, भदोही, महोबा व चित्रकूट शामिल है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और रोगी की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कुल 20.92 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और उसमें से 20.66 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से कुल 23,542 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में इस समय सबसे ज्यादा 643 रोगी लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर में 416, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 186, चौथे नंबर पर लखीमपुर खीरी में 120 और पांचवें नंबर पर गोरखपुर में 111 रोगी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।

chat bot
आपका साथी