DBR लेकर भागी थी पत्‍नी, लाउंज मैनेजर की हत्‍या में शामिल दंपति गिरफ्तार Lucknow News

लाउंज मैनेजर हत्‍याकांड में पुलिस को मिली एक और सफलता। हत्‍या में शामिल पत्नी जैनब के साथ दबोचा गया हत्या आरोपी सैफ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 10:23 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 10:23 AM (IST)
DBR लेकर भागी थी पत्‍नी, लाउंज मैनेजर की हत्‍या में शामिल दंपति गिरफ्तार Lucknow News
DBR लेकर भागी थी पत्‍नी, लाउंज मैनेजर की हत्‍या में शामिल दंपति गिरफ्तार Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। कैसरबाग के एक अपार्टमेंट की छत से गिरकर हुई लाउंज के मैनेजर की मौत के मामले में हत्यारोपी सैफ और सीसीटीवी का डीबीआर लेकर भागी उसकी पत्‍नी जैनब को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस डीबीआर की तलाश में देर रात छापेमारी कर रही है। हालांकि दोनो को हिरासत में लेने को लेकर पुलिस इन्कार कर रही है। 

बुधवार को हजरतगंज स्थित गॉड फादर लाउंज में मैनेजर प्रशांत पांडेय की कैसरबाग के क्लासिक अपार्टमेंट की गिरकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी को मौत का कारण बताया गया जबकि शरीर पर चोट के छह निशान बता रहे थे कि इस घटना से पहले प्रशांत को बुरी तरह पीटा गया है। इस मामले में प्रशांत के भाई पंकज ने लाउंज के मालिक सैफ पर अपने भाई के अपहरण और हत्या करने का मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें:  नहीं मिली CC फुटेज- पांच पर लाउंज मैनेजर की हत्‍या का मुकदमा दर्ज

बिल्डिंग से गिरकर हुक्‍काबार के मैनेजर की मौत, मालिक ने किया था अगवा 

पुलिस का दावा जल्‍द होगा राजफाश 

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के डीबीआर जैनब लेकर भाग गई थी। पुलिस ने इस मामले में सैफ के उस करीबी को पकड़ा जो घटनास्थल के बाद सैफ की मां को छोड़ने स्टेशन गया था। सैफ को हिरासत में लेने की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है। एसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने के बहुत करीब है।

chat bot
आपका साथी