Tablighi Jamaat : यूपी में तब्लीगियों ने ढाया कोरोना का कहर, अब तक मिले 727 संक्रमितों में से 575 जमात से जुड़े

Tablighi Jamaat यूपी में मात्र 12 दिन में मरीजों की संख्या बढ़कर 727 तक पहुंच गई है। फिलहाल संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 11:31 PM (IST)
Tablighi Jamaat : यूपी में तब्लीगियों ने ढाया कोरोना का कहर, अब तक मिले 727 संक्रमितों में से 575 जमात से जुड़े
Tablighi Jamaat : यूपी में तब्लीगियों ने ढाया कोरोना का कहर, अब तक मिले 727 संक्रमितों में से 575 जमात से जुड़े

लखनऊ, जेएनएन। Tablighi Jamaat : यूपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और इसके पीछे तब्लीगी जमात से लौटे लोग हैं। अब तक कुल 727 मरीजों में से 575 लोग या तो सीधे तौर पर तब्लीगी जमात से जुड़े हैं या फिर जमातियों के संपर्क में आने के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन पहले ही सख्त चेतावनी दे चुके हैं कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं वे सामने आएं और अपनी जांच कराएं। इसे देखते हुए अब जांच नमूने लेने के लिए और सख्ती की जाएगी।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि तब्लीगी जमात के 428 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 147 वह हैं जो इनके संपर्क में आए थे। ऐसे में तब्लीगी जमात के जरिये संक्रमित होने वालों की संख्या प्रदेश में 575 पहुंच गई है। यूपी में दो अप्रैल को तब्लीगी जमात से लौटे लोगों के नमूने जांचे गए तो एक साथ 42 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे संक्रमितों की संख्या 121 से सीधे 174 पहुंच गई। अगले ही दिन 40 और मरीज मिले और फिर हर दिन आंकड़ा बढ़ता चला गया। मात्र 12 दिन में मरीजों की संख्या बढ़कर 727 तक पहुंच गई है। फिलहाल मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी