CoronaVirus in UP: प्रियंका गांधी वाड्रा की सलाह अधिक टेस्टिंग करने के साथ जांच की संख्या में पारदर्शिता रखें

CoronaVirus in UP प्रियंका ने कहा है कि पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि ढंग से और ज्यादा टेस्टिंग के जरिए ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 04:36 PM (IST)
CoronaVirus in UP: प्रियंका गांधी वाड्रा की सलाह अधिक टेस्टिंग करने के साथ जांच की संख्या में पारदर्शिता रखें
CoronaVirus in UP: प्रियंका गांधी वाड्रा की सलाह अधिक टेस्टिंग करने के साथ जांच की संख्या में पारदर्शिता रखें

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने पर अक्सर ही सुझाव देने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी आदित्यनाथ सरकार को नई सलाह दी है। प्रियंका की सलाह है कि सरकार अब अधिक से टेस्टिंग करने के साथ जांच की संख्या में पारदर्शिता रखें।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बाबत एक ट्वीट किया है। प्रियंका ने कहा है कि पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि ढंग से और ज्यादा टेस्टिंग के जरिए ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दो दिनों से जांच की संख्या को बताना बंद कर दिया है। देश की सबसे अधिक आबादी वाले प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि जनता को जानकारी मिले और इस बीमारी के खिलाफ समाज और प्रशासन एकजुट होकर लड़ पाए। सभी को पता है कि आंकड़ों और सच्चाई को छुपाने से समस्या और घातक हो जाएगी। इसी तरह से अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को यह जल्द समझ जाना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी में पूल टेस्टिंग के नाम से कई दर्जन लोगों के स्वाब एक ही टेस्टिंग किट से एकत्र हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ एक्सपर्ट ने इस प्रक्रिया के लिए सख्त नियम तय किए हैं, जिनका सही पालन न होने से नुकसान हो सकता है। सरकार को पूल टेस्टिंग के इस्तेमाल में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं, कोरोना से लड़ाई में पारदर्शिता बड़े काम की चीज है। सर्व समाज और सरकार मिलकर ही इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं। इस संदर्भ में कुछ सुझावों को मैं यहां साझा कर रही हूं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राज्य के किस लैब में रोजाना कितने टेस्ट हो रहे हैं, केजीएमयू सहित प्रदेश के दूसरे जांच घरों की प्रतिदिन की क्षमता क्या है, इसके आंकड़े जनता के पास रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूल टेस्टिंग के नाम से कई दर्जन लोगों के स्वाब इकट्ठे एक ही किट से टेस्ट हो रहे हैं। इससे तो नुकसान हो सकता है, सरकार को पूल टेस्टिंग के इस्तेमाल में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और इस बारे में जनता को सही जानकारी देनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी