CoronaVirus LockDown in UP : उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, अब 31 मई को होगी

CoronaVirus LockDown in UP सेना ने 13 जिलों में भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी । लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को होनी थी। स्थगित करने के साथ सेना ने परीक्षा की नई तारीख भी दी है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 06:03 PM (IST)
CoronaVirus LockDown in UP : उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, अब 31 मई को होगी
CoronaVirus LockDown in UP : उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, अब 31 मई को होगी

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर शिक्षा के साथ भर्ती परीक्षा पर भी बड़ा असर कर रहा है। प्रदेश में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जहां पीसीएस मेन्स के साथ आरओ/एआरओ की परीक्षा स्थगित कर चुका है, वहीं अब सेना ने 13 जिलों में भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को होनी थी। इस परीक्षा को स्थगित करने के साथ सेना ने परीक्षा की नई तारीख भी दे दी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। अब लखनऊ में आयोजित होने वाली 13 जिलों की सेना भर्ती कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी गई। सेना की तरफ से मीडिया में सोमवार को जारी प्रेस नोट के मुताबिक 2 फरवरी से 20 फरवरी तक फतेहपुर में सेना की भर्ती किया गया था।

इसकी लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को लखनऊ के एएमसीए सेंटर में होनी थी। देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 31 मई को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इसके इतर भी किसी प्रकार के बदलाव या निर्देश आने पर सूचित किया जाएगा। देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 31 मई को लखनऊ में एएमसी सेंटर में आयोजित की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी