UP Coronavirus Cases Update: यूपी में 24 घंटे में ही दोगुने बढ़े कोरोना संक्रमित, 2600 मिले नए केस और नौ की मौत

UP Coronavirus Cases Update उत्तर प्रदेश में बीते एक महीने में 473 फीसद रोगी बढ़े हैं। एक मार्च को प्रदेश में कुल 2078 मरीज थे जबकि एक महीने बाद पहली अप्रैल को कुल मरीजों की संख्या 11918 पहुंच गई है। ऐसे में 9840 रोगी बढ़े हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:34 AM (IST)
UP Coronavirus Cases Update: यूपी में 24 घंटे में ही दोगुने बढ़े कोरोना संक्रमित, 2600 मिले नए केस और नौ की मौत
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2600 नए रोगी मिले और नौ मरीजों की मौत हो गई।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार खासी तेज हो गई है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2600 नए रोगी मिले, जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में ही मरीजों की संख्या में दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है। बुधवार को 1230 रोगी मिले थे। करीब सवा चार महीने पहले 20 नवंबर, 2020 को इससे ज्यादा 2858 मरीज मिले थे। इसके बाद से मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही थी। बीती तीन मार्च को प्रदेश में सिर्फ 77 रोगी मिले थे। तब माना जा रहा था कि संक्रमण थमेगा, लेकिन तबसे अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 34 गुना बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा 935 मरीज फिर लखनऊ में मिले हैं। यहां कोरोना के मौजूदा रोगियों की कुल संख्या 3912 हो गई है। लगातार बढ़ रहे रोगियों के कारण प्रदेश में भी एक्टिव केस बढ़कर 11,918 हो गए हैं। कोरोना का संक्रमण खास तौर पर राजधानी सहित 24 जिलों में बढ़ा है। इसमें प्रयागराज, कानपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मथुरा, आजमगढ़, रायबरेली, प्रतापगढ़, सीतापुर, उन्नाव, फीरोजाबाद व ललितपुर शामिल हैं।

बीते 24 घंटे में 1.24 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अभी तक कुल 3.49 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 6.19 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.99 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,820 लोगों की मौत हुई है।

पांच जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

जिला : कुल रोगी लखनऊ : 3912 वाराणसी : 718 प्रयागराज : 710 कानपुर : 479 गौतमबुद्धनगर : 399

बीते एक महीने में मिले रोगी तारीख : जांच हुई : मरीज मिले तीन मार्च : 1.25 लाख : 77 16 मार्च : एक लाख : 228 25 मार्च : 1.43 लाख : 836 28 मार्च : 1.46 लाख : 1446 एक अप्रैल : 1.24 लाख : 2600

एक महीने में बढ़ गए 473 फीसद रोगी : उत्तर प्रदेश में बीते एक महीने में 473 फीसद रोगी बढ़े हैं। एक मार्च को प्रदेश में कुल 2078 मरीज थे, जबकि एक महीने बाद पहली अप्रैल को कुल मरीजों की संख्या 11,918 पहुंच गई है। ऐसे में 9,840 रोगी बढ़े हैं। यानी एक महीने में 473 प्रतिशत कोरोना मरीज बढ़ गए हैं।

chat bot
आपका साथी