Coronavirus UP News Update : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार

Coronavirus UP News Update उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4814 नए रोगी मिलने के साथ अब तक कुल 150061 मरीज मिल चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 09:30 AM (IST)
Coronavirus UP News Update : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार
Coronavirus UP News Update : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शनिवार को डेढ़ लाख के पार हो गया। बीते 24 घंटे में 4,814 नए रोगी मिलने के साथ अब तक कुल 1,50,061 मरीज मिल चुके हैं। अभी तक कुल 96,231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव के 51,437 हो गए हैं। लखनऊ में फिर 671 रोगी मिले है। यहां अब प्रदेश में सबसे ज्यादा 7,462 एक्टिव केस हैं। वहीं 24 घंटे में 58 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 2,393 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में जिन 58 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के सबसे ज्यादा 14 लोग, सहारनपुर के पांच, कानपुर के चार, वाराणसी और प्रयागराज के तीन-तीन, गोरखपुर ,मुरादाबाद, गाजीपुर, बस्ती, हरदोई ,फर्रुखाबाद , गोंडा व अंबेडकरनगर के दो-दो और बरेली झांसी, जौनपुर ,आजमगढ़, शाहजहांपुर, उन्नाव, बहराइच, मिर्जापुर, इटावा, रायबरेली, शामली और कौशांबी का एक-एक व्यक्ति शामिल है। वही लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर कानपुर में 4126 एक्टिव केस और तीसरे नंबर पर 2315 एक्टिव केस गोरखपुर में हैं।

बरेली नारी निकेतन की 78 संवासिनियों समेत 154 कोरोना संक्रमित : बरेली में कोरोना वायरस का संक्रमण नारी निकेतन भी पहुंच गया। वहां 78 संवासिनियों में संक्रमण पाया गया है। जिले में कुल 154 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें बदायूं के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ यशपाल सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा 18 साल के युवक समेत तीन की मौत हुई।

मुरादाबाद में 81 पॉजिटिव, दो महिला और एक पुरुष की मौत : मुरादाबाद में शनिवार को 81 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें बाप-बेटे शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि टीएमयू में ठाकुरद्वारा की रहने वाली 32 वर्षीय महिला, मझोला की 77 वर्षीय महिला और एक पुरुष की संक्रमण से मौत हो गई है। तीनों को निमोनिया था।

अलीगढ़ सीडीओ अनुनय झा संक्रमित : अलीगढ़ के सीडीओ अनुनय झा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह होम आइसोलेट हैं। शुक्रवार को डीएम-सीडीओ ने एक साथ जांच कराई थी। इसमें सीडीओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम की रिपोर्ट नेगिटिव है। सीडीओ ने खुद संक्रमित होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी