कोहरे से लिपटी सुबह देख जनजीवन सहमा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक घने कोहरे में लिपटा रहा और लोग जल्दी-जल्दी अ

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 11:47 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2014 03:40 AM (IST)
कोहरे से लिपटी सुबह देख जनजीवन सहमा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक घने कोहरे में लिपटा रहा और लोग जल्दी-जल्दी अपना काम निपटाकर घरों के भीतर दुबकते नजर आए। सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। उड़ानें प्रभावित रहीं और कई उड़ानें रद की गई। रेल सेवाएं विलंबित रहीं। मंगलवार सुबह पुष्पक एक्सप्रेस, गरीबरथ, मरुधर, फरक्का एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट रहीं। ठंडी हवाओं से लोग कंपकंपाते रहे। मौसम विभाग के अनुसार में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम एक बार फिर बिगड़ेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश व बूंदा-बांदी के कारण वातावरण में नमी बनी हुई है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने पश्चिमी यूपी में मौसम को और ज्यादा सर्द बना दिया है। सोमवार को सहारनपुर का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। कोहरे की मार और बर्फीली हवाओं ने लोगों को अंदर तक हिलाकर रख दिया। मेरठ और बागपत में कोहरे ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी