CM योगी ने कहा, राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राष्ट्रहित दरकिनार करने वालों को करारा जवाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राष्ट्रहित को दरकिनार कर राजनीति करने वालों को करारा जवाब बताया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:15 AM (IST)
CM योगी ने कहा, राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राष्ट्रहित दरकिनार करने वालों को करारा जवाब
CM योगी ने कहा, राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राष्ट्रहित दरकिनार करने वालों को करारा जवाब

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राष्ट्रहित को दरकिनार कर राजनीति करने वालों को करारा जवाब बताया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट कर कहा कि 'राफेल मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय राष्ट्रहित को दरकिनार कर देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करने वालों को करारा जवाब है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 'नए भारत, शक्तिशाली भारत' की भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी नीतियों की पुष्टि करता है।'

राफेल मुद्दे पर मा. उच्चतम न्यायालय का निर्णय राष्ट्रहित को दरकिनार कर देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करने वालों को करारा जवाब है
यह निर्णय मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार के 'नए भारत,शक्तिशाली भारत' की भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी नीतियों की पुष्टि करता है। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 14, 2019

हर मंच पर जनता से माफी मांगें राहुल गांधी

राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भाजपा ने विपक्ष को घेरा है। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सड़क से कोर्ट तक अपने झूठ और देशविरोधी राजनीति का पर्दाफाश होने के बाद राहुल गांधी में नैतिकता बची है तो उनको हर मंच से देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने कांग्रेस की अनैतिक राजनीति का पर्दाफाश कर दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा व सैन्य बलों के मनोबल से जुड़े संवेदनशील विषय पर राहुल गांधी ने तथ्यहीन आरोप लगाए और तुच्छ राजनीति की। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि देश को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया हर एक कदम खरा व जनविश्वास की ताकत से भरा है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राफेल पर राहुल गांधी का असत्य बेनकाब हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल के आरोप जनता की अदालत में भी बेबुनियाद सिद्ध हो चुके हैं। प्रधानमंत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी व अन्य दलों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी