हफ्ते में केवल एक दिन सांसदों से और दो दिन विधायकों से मिलेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपेक्षा की है कि सभी जनप्रतिनिधि उनसे मिलने निर्धारित समय में ही आएंगे। जनता के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को भी किसी लाभ से वंचित नहीं रखना चाहते हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 01 May 2017 01:32 PM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 03:28 PM (IST)
हफ्ते में केवल एक दिन सांसदों से और दो दिन विधायकों से मिलेंगे सीएम योगी
हफ्ते में केवल एक दिन सांसदों से और दो दिन विधायकों से मिलेंगे सीएम योगी

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की सत्ता के प्रति बेहद गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को भी किसी लाभ से वंचित नहीं रखना चाहते हैं। आज ही सीएम ने सांसद तथा विधायकों से मिलने के लिए अपना समय निर्धारित किया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपेक्षा की है कि माननीय सभी जनप्रतिनिधि उनसे मिलने निर्धारित समय में ही आएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसदों से हर शुक्रवार को शाम चार से पांच बजे तक मिलेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सभी से अपने कार्यालय लाल बहादुर शास्त्री भवन (सचिवालय एनेक्सी) में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में लगा सीएम योगी आदित्यनाथ का जनता दरबार

इसके साथ ही वह हर सोमवार तथा गुरुवार को सांय चार से पांच बजे तक विधायकों से मिलेंगे। इस भेंट को सुलभ बनाने के लिए सांसदों व विधायकों से अपने साथ किसी अन्य को न लाने का अनुरोध सीएम के कार्यालय से किया गया है।

#UPCM श्री @myogiadityanath हर शुक्रवार शाम 4-5 बजे तक सांसदों से व हर सोमवार व गुरुवार शाम 4-5 बजे तक विधायकों से मिलेंगे। 1/3— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2017

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्धारित किया सांसद व विधायकों से भी मिलने का समय

सीएम योगी लगातार जन समस्याओं को बेहद सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, लेकिन हर समस्या और छोटी-छोटी दिक्कतों को भी सीएम तक पहुंचाने की होड़ में जन प्रतिनिधि लगातार लखनऊ के चक्कर ​लगा रहे हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सांसदों से और विधायकों से मिलने का दिन, समय व स्थान निर्धारित कर दिया है।

इस सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त सांसदों एवं विधायकों को सम्बोधित अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सांसदों और विधायकों को अपना प्रतिनिधि चुना है। इन जनप्रतिनिधियों को अपना अधिकांश समय क्षेत्र में जनता के बीच देना होता है। क्षेत्रीय जनता से सम्पर्क के दौरान इन्हें कुछ ऐसे पत्र भी प्राप्त होते हैं, जिन पर शासन स्तर पर कार्रवाई अपेक्षित होती है।

.@myogiadityanath #UPCM ने भेंट को सुलभ बनाने के लिए सांसदों व विधायकों से अपने साथ किसी अन्य को न लाने का अनुरोध किया है। 3/3— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 1, 2017

मुख्यमंत्री ने अपने इस पत्र में लिखा है कि जनता की समस्याओं के सम्यक एवं त्वरित निराकरण के लिए एवं इन जनप्रतिनिधयों के समय के सदुपयोग को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने भरोसा जताया कि इसके माध्यम से जनता की समस्याओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकेगी और उनके निराकरण के लिए सार्थक प्रयास किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  सीएम योगी आदित्यनाथ की हुंकार- कानून हाथ में लेने वाले उत्तर प्रदेश छोड़ दें

साथ ही सीएम योगी ने यह विश्वास भी व्यक्त किया है कि भेंट के​ लिए निर्धारित समय में सांसदों एवं विधायकों से सुगमतापूर्वक विचार-विमर्श हो सकेगा और इस दौरान उपयोगी सुझाव भी प्राप्त होंगे। भेंटवार्ता सुविधापूर्वक सम्पन्न हो, इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने समस्त सांसदों और विधायकों से मुलाकात के समय अपने साथ किसी अन्य को न लाने का अनुरोध भी किया है।

chat bot
आपका साथी