लखनऊ में एनडी तिवारी को आज श्रद्धांजलि देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ व कैबिनेट के सहयोगी

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि देंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 11:58 AM (IST)
लखनऊ में एनडी तिवारी को आज श्रद्धांजलि देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ व कैबिनेट के सहयोगी
लखनऊ में एनडी तिवारी को आज श्रद्धांजलि देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ व कैबिनेट के सहयोगी

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर आज लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ के विधान भवन में उनका पार्थिव लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर लेने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा नई दिल्ली गए हैं।

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा 11 बजे एयर एम्बुलेंस से तिवारी का पार्थिव शरीर लेकर 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ सहित उनके मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि देंगे और उनके पार्थिव शरीर को लेकर विधानभवन आएंगे। यहां पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व गणमान्य व्यक्ति विधानभवन में एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यूपी सरकार ने 20 व 21 अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की है।

इसके बाद दोपहर ढाई बजे उनके पार्थिव शरीर को एयर एम्बुलेंस के जरिये लखनऊ से उत्तराखण्ड के पंतनगर रवाना कर दिया जाएगा। जहां पर कल उनकी अन्त्येष्टि होगी। कल उनके अंतिम दर्शन और अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री समेत राज्य की पूरी कैबिनेट रविवार (कल) को हल्द्वानी पहुंचेगी। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में तिवारी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा। रविवार सुबह दस बजे सर्किट हाउस से एनडी की अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी। अंतिम यात्रा रानीबाग के चित्रशिला घाट पहुंचेगी।

एनडी तिवारी कल 93 वर्ष की उम्र में गुरुवार शाम को उनका निधन हो गया। दिल्ली के साकेत में मैक्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एक वर्ष से उनकी तबीयत काफी नाजुक थी और पिछले कुछ महीनों से तो तिवारी अस्पताल में ही भर्ती थे। 

chat bot
आपका साथी