नए साल में चौक को मिलेगा मल्टीलेवल पार्किंग का तोहफा

नादान महल रोड पर भी जल्द शुरू होगा पार्किंग का निर्माण, पत्रकारपुरम के पास कारोबारियों संग हाइड्रोलिक पार्किंग बनाएगा एलडीए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 07:57 PM (IST)
नए साल में चौक को मिलेगा मल्टीलेवल पार्किंग का तोहफा
नए साल में चौक को मिलेगा मल्टीलेवल पार्किंग का तोहफा

लखनऊ, जेएनएन । जाम से मुक्ति के लिए चौक के ज्योतिबा फुले प्रेक्षागृह में मल्टीलेवल पार्किग बनकर तैयार हो चुकी है। इसका निरीक्षण एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को किया। एक जनवरी 2019 से इस पार्किग की शुरुआत प्राधिकरण करेगा। इसके साथ ही नादान महल रोड पर बहुत जल्द पार्किंग का निर्माण शुरू करने की तैयारी है। गोमती नगर में पत्रकारपुरम के पास प्राधिकरण के एक भूखंड पर कारोबारियों के साथ मिलकर हाइड्रोलिक पार्किंग शुरू करने की तैयारी है।

प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र ने बताया कि वीसी प्रभु एन सिंह ने पार्किग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 48 करोड़ रुपये की लागत से ये पार्किग तैयार की गई है। इसमें चार सौ कारों को एक साथ खड़ा किए जाने की क्षमता है। वीसी प्रभु एन सिंह ने बताया कि एक जनवरी से ये पार्किग आम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी। इस पार्किग के शुरू होने के बाद चौक में गाड़ियां खड़ी करने की समस्या खत्म हो सकेगी। लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग में खड़ाकर बाजार में खरीदारी कर सकेंगे।

नादान महल रोड पर पार्किग निर्माण जल्द

नादान महल रोड पर स्थित जयभारत पार्क में पार्किग का निर्माण बहुत जल्द किया जाएगा। वीसी प्रभु एन सिंह ने बताया कि जयभारत पार्क में पार्किग निर्माण बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसका टेंडर कर दिया गया है। इस पार्किग के बनने से नक्खास और रकाबगंज तक के लोगों को सुविधा मिलेगी।

गोमती नगर में कारोबारियों के सहयोग से पार्किंग

गोमती नगर के पत्रकारपुरम में एलडीए अपने एक बड़े कॉमर्शियल भूखंड का उपयोग पार्किग के लिए करेगा। यहां हाइड्रोलिक पार्किग होगी, जिसमें कारें मशीन से ऊपर ले जाकर स्टैंड में एक के ऊपर एक करके खड़ी की जाएंगी। वीसी प्रभु एन सिंह ने बताया कि यहां रखरखाव के लिए कारोबारी एलडीए की मदद करेंगे। आपसी सहयोग से पार्किंग संचालित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी