मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब जनसुनवाई पोर्टल के जरिए निर्माण परियोजनाओं पर रखेंगे नजर

अभी तक निर्माण परियोजनाओं की मानीटरिंग ई-परियोजना प्रबंधन वेबसाइट के माध्यम से की जा रही थी जिसे अब बंद करने का निर्णय लिया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 12:42 AM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब जनसुनवाई पोर्टल के जरिए निर्माण परियोजनाओं पर रखेंगे नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब जनसुनवाई पोर्टल के जरिए निर्माण परियोजनाओं पर रखेंगे नजर

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों की निर्माण परियोजनाओं की निगरानी करेंगे। अभी तक निर्माण परियोजनाओं की मानीटरिंग ई-परियोजना प्रबंधन वेबसाइट के माध्यम से की जा रही थी, जिसे अब बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि राज्य नियोजन संस्थान जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों की निर्माण परियोजनाओं की निगरानी पहले की तरह करता रहेगा।

नियोजन विभाग की ओर से गुरुवार को इस बारे में सभी विभागों, मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया गया है। अभी जनसुनवाई पोर्टल पर 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की मानीटरिंग की जा रही है। अगले चरण में इस पोर्टल पर पांच करोड़ रुपये की लागत के मार्ग, पेयजल, सीवर/ड्रेनेज की परियोजनाओं और एक करोड़ रुपये की लागत से ऊपर की अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं को भी शामिल किया जाएगा।

जनसुनवाई पोर्टल पर निगरानी के तहत उन परियोजनाओं को चिह्नित किया जाएगा जिन के क्रियान्वयन में विलंब हो चुका है या होने वाला है विलंब के कारणों को पता कर इसके लिए समय से सुधारात्मक प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे और जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। पोर्टल के माध्यम से हर महीने विभागवार निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और इससे मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी