Positive India: बीएसएनएल ने 20 अप्रैल तक बढ़ाई वैधता, दस रुपये का टॉक टाइम भी

लॉकडाउन में बीएसएनएल ने की पहल देश भर में उपभोक्ताओं को मिलेगी इनकमिंग और टॉक टाइम।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 02:48 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 05:02 PM (IST)
Positive India:  बीएसएनएल ने 20 अप्रैल तक बढ़ाई वैधता, दस रुपये का टॉक टाइम भी
Positive India: बीएसएनएल ने 20 अप्रैल तक बढ़ाई वैधता, दस रुपये का टॉक टाइम भी

लखनऊ, जेएनएन। लॉक डाउन अवधि के दौरान 22 मार्च से जिन बीएसएनएल प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों की वैधता समाप्त हो गई है, और जो वैधता बढ़ाने में सक्षम नहीं हैं। बीएसएनएल ने उन उपभोक्ताओं की वैधता को बिना किसी रिचार्ज के 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। वैधता समाप्त होने पर भी 20 अप्रैल तक इनकमिंग चालू रहेगी। वही जीरो बैलेंस होने पर इमरजेंसी कॉल के लिए बीएसएनएल 10 रुपए का टॉक टाइम भी देगा।

बीएसएनएल के सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने आदेश जारी करते हुए कहा, "बीएसएनएल इस संकट की अवधि में अपने उपभोक्ताओं के साथ मजबूती से खड़ा है। वे अपने खातों को रिचार्ज के लिए उपलब्ध कई विकल्पों में माय बीएसएनएल मोबाइल एप, बीएसएनएल वेबसाइट और अन्य लोकप्रिय वॉलेट सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी