तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम के भरोसे ग्राहक

मोहर्रम 21 सितंबर को, 22 सितंबर को चतुर्थ शनिवार और 23 सितंबर रविवार के अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:57 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:57 AM (IST)
तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम के भरोसे ग्राहक
तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम के भरोसे ग्राहक

लखनऊ(जेएनएन)। लगातार तीन दिन यानी मोहर्रम 21 सितंबर को, 22 सितंबर को चतुर्थ शनिवार और 23 सितंबर रविवार के अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में नकदी के लिए पूरा दारोमदार एटीएम पर टीका है। लेकिन, आम दिनों में ही अधिकांश एटीएम कैशलेस रहते हैं तो ऐसे में नकदी की किल्लत हो सकती है, इससे लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

हांलाकि, बैंक बंद को देखते हुए गुरुवार को ही एटीएम में पर्याप्त रकम भरवा दी गई है, लेकिन बैंकों में तीन दिन लेनदेन नहीं होने के चलते लोंगों को सिर्फ एटीएम का ही सहारा है। ऐसे में एटीएम में भरी नकदी के जल्द खत्म होने के आसार बने हुए हैं। शहर में शाखा से जुड़े एटीएम में पैसा तभी डाला जाता है, जब बैंक खुला रहता है। ऐसे में इनसे नकदी की उम्मीद भी कम ही है।

दरअसल, एटीएम की सुविधा मिलने के बाद लोगों की आदत बन चुकी है कि वह जरूरत के हिसाब से ही पैसा निकालते हैं। मसलन, हजार रुपये की जरूरत है तो वह इतने ही निकालते हैं। वहीं, जिन लोगों को तीन दिन के अवकाश की जानकारी थी, उन्होंने लेन-देन का कार्य गुरुवार को ही निपटाए। लेकिन, अधिकांश तो इस बात से अनभिज्ञ ही थे।

chat bot
आपका साथी