टूरिस्ट वीजा से भारत में घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशी, Fake वोटर ID का कर रहे इस्तेमाल Lucknow News

इमिग्रेशन ब्यूरो के हाथ लगे बांग्लादेशी नागरिक रजबा सरदार से मिले अहम सुराग।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:26 AM (IST)
टूरिस्ट वीजा से भारत में घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशी, Fake वोटर ID का कर रहे इस्तेमाल Lucknow News
टूरिस्ट वीजा से भारत में घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशी, Fake वोटर ID का कर रहे इस्तेमाल Lucknow News

लखनऊ [निशांत यादव]। भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ सीमा पर बसे गांवों से ही नहीं, हवाई मार्ग से भी हो रही है। बांग्लादेश में पासपोर्ट बनवाकर घुसपैठिये भारत आ रहे हैं। इसके बाद यहां से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर असली पासपोर्ट हासिल कर विदेश जा रहे हैं।

छह अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफ ब्यूरो की सतर्कता से पकड़ा गया घुसपैठिया रजबा सरदार भी बांग्लादेश में बने पासपोर्ट से टूरिस्ट वीजा लेकर भारत में दाखिल हुआ था। इमिग्रेशन ऑफ ब्यूरो को उसके बारे में कई जानकारी हाथ लगी है। गिरफ्तारी के वक्त उसने बताया था कि वह सीमा पार करके पश्चिम बंगाल में घुसा था। दरअसल, इमिग्रेशन ऑफ ब्यूरो पिछले कुछ महीनों से अलर्ट पर है। इनपुट मिला था कि भारतीय पासपोर्ट बनवाकर बाहर गया बांग्लादेशी वापस इसी रास्ते से लौटेगा।

इसके आधार पर इमिग्रेशन ऑफ ब्यूरो ने छह अक्टूबर की सुबह सऊदी अरब से आए बांग्लादेशी रजबा सरदार को गिरफ्तार किया था। उसने पश्चिम बंगाल के 24 परगना के पते पर सत्यजीत दास के नाम से बना पासपोर्ट और वोटर आइडी दिखाई थी।

सच आया सामने

इमिग्रेशन ऑफ ब्यूरो ने बांग्लादेशी दूतावास के जरिये रजबा सरदार के मूल पते बांग्लादेश के मदारीपुर स्थित न्यू टाउन की जानकारी हासिल की। उसके बांग्लादेशी पासपोर्ट नंबर की जांच की, जिससे पता चला कि रजबा सरदार बांग्लादेशी पासपोर्ट पर सबसे पहले नवंबर 2013 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया। इसके बाद वह वापस गया और फिर से टूरिस्ट वीजा लेकर 2014 के जनवरी, सितंबर और अक्टूबर माह में भारत आया। अक्टूबर 2014 में आने के बाद उसने कोलकाता से फर्जी वोटर आइडी के जरिये अपना पासपोर्ट बनवाया। यहां से वह बाहर निकल गया।

chat bot
आपका साथी