बाराबंकी में किन्नरों के घर पर हमला, तोड़फोड़ व मारपीट, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी में कस्बा टिकैतनगर स्थित किन्नरों के घर पर गुरुवार देर शाम करीब 150 लोगों ने हमला कर दिया। घर में घुसकर तोड़फोड़ की। दो किन्नरों को मारा-पीटा। किन्नरों ने 50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 10:39 PM (IST)
बाराबंकी में किन्नरों के घर पर हमला, तोड़फोड़ व मारपीट, मुकदमा दर्ज
बाराबंकी में किन्नरों के घर पर हमला, किन्नरों ने लगाया 50 हजार रुपये लूटने का आरोप।

बाराबंकी, जेएनएन। कस्बा टिकैतनगर स्थित किन्नरों के घर पर गुरुवार देर शाम करीब 150 लोगों ने हमला कर दिया। घर में घुसकर तोड़फोड़ की। दो किन्नरों को मारा-पीटा। किन्नरों ने 50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस की अनसुनी पर एसपी से किन्नरों ने शिकायत की है तब पुलिस सक्रिय हुई। इस घटना से जिले व आसपास के जिलों के किन्नर आ रहे हैं।

पीड़ित किन्नर तनिष्का व मुस्कान ने बताया कि उनकी वैन घर के बाहर शाम को खड़ी थी। इसी बीच जाम लग गया। कस्बा इचौली निवासी राजा नामक युवक ने वाहन खड़ा करने को लेकर गालियां दीं। इसके कुछ देर बाद राजा के साथ करीब 150-200 लोगों की भीड़ आ गई और घर पर हमला बोल दिया। 50 हजार रुपये भी अलमारी तोड़कर निकाल ले गए। थानाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी