केजरीवाल को अमेठी के कोर्ट से समन

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अमेठी के दीवानी कोर्ट ने समन जारी किया है। उन्हें 13 अप्रैल 2015 को अदालत में हाजिर होने को कहा गया है। अरविंद केजरीवाल पर दो मई को चुनावी सभा में विवादित भाषण देने का आरोप है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 04:09 PM (IST)
केजरीवाल को अमेठी के कोर्ट से समन

लखनऊ। आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अमेठी के दीवानी कोर्ट ने समन जारी किया है। उन्हें 13 अप्रैल 2015 को अदालत में हाजिर होने को कहा गया है।

अरविंद केजरीवाल पर दो मई को चुनावी सभा में विवादित भाषण देने का आरोप है। मामले में निर्वाचन आयोग ने उनपर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई के बाद ही अमेठी के मुसाफिरखाना दीवानी न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्गेश पांडे ने उन्हें समन जारी किया है।

लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी के औरंगाबाद गांव में दो मई 2014 को चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल ने विवादित भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को वोट देना देश के साथ गद्दारी होगी। जबकि भाजपा को वोट देना खुदा के साथ गद्दारी होगी। उनके भाषण को संज्ञान में लेते हुए चार मई 2014 को मजिस्ट्रेट प्रेमचन्द्र ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस व भाजपा को वोट न देने की अपील करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन किया है। इस मामले में विवेचक ने नौ जुलाई को आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केजरीवाल को अदालत में तलब किया है।

chat bot
आपका साथी