Case of Drunk Girls in Lucknow: समिट बिल्डिंग के सभी बार सील, 10 गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त ने समिट बिल्डिंग में आए दिन हो रहे हंगामे व मारपीट को देखते हुए वहां एक पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को माई बार में हुई मारपीट के दो और वीडियो वायरल हो गए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 08:06 AM (IST)
Case of Drunk Girls in Lucknow: समिट बिल्डिंग के सभी बार सील, 10 गिरफ्तार
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होने तक नहीं खुलेंगे बार।

लखनऊ, जेएनएन। समिट बिल्डिंग में रविवार रात युवक-युवतियों में हुई मारपीट की घटना को उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभूतिखंड पुलिस ने समिट बिल्डिंग के सभी बार सील कर दिए। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी होने तक सभी बार को सील करने के निर्देश दिए हैं। विभूतिखंड पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है। उधर, आबकारी विभाग ने माई बार हेडक्वार्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। विभूतिखंड में समिट बिल्डिंग स्थित माई बार में रविवार रात नशे में लड़कियों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान एक युवक की लड़कियों ने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी। मामले की जानकारी होने के बाद आबकारी विभाग भी हरकत में आया है। आबकारी विभाग ने बार संचालक को नोटिस जारी करते हुए लाइसेंस निलंबित करने की बात कही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र के मुताबिक विभूतिखंड में हुए उपद्रव के मामले में संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है। जवाब मिलने के बाद लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होगी। पुलिस आयुक्त ने समिट बिल्डिंग में आए दिन हो रहे हंगामे व मारपीट को देखते हुए वहां एक पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को माई बार में हुई मारपीट के दो और वीडियो वायरल हो गए। इसमें पांच लड़कियां आपस में मारपीट करती देखी गई हैं। इस दौरान लोग झगड़ा शांत करने के बजाय मस्ती करते दिख रहे हैं। यही नहीं, कई लोग वीडियो बनाते भी नजर आ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह की चर्चा कर रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआइआर दर्ज की। पुलिस का कहना है कि 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

लगातार विवादों में समिट परिसर

समिट बिल्डिंग में शनिवार रात को भी कुछ युवकों ने मूलरूप से बस्ती निवासी गौरव सिंह की जमकर पिटाई कर दी थी। हमले में गौरव के सिर में गंभीर चोट आई है। गौरव की पिटाई का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। गौरव से कुछ लड़कियों ने भी मारपीट की थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है। 

chat bot
आपका साथी