लखनऊ : AQI में कुछ कमी आई पर प्रदूषण से अभी राहत नहीं

राजधानी में 28 यूनिट की गिरावट के साथ 352 पर पहुंचा एक्यूआइ, 429 के साथ गाजियाबाद प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित, मुजफ्फरनगर दूसरे स्थान पर।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 08:43 AM (IST)
लखनऊ : AQI में कुछ कमी आई पर प्रदूषण से अभी राहत नहीं
लखनऊ : AQI में कुछ कमी आई पर प्रदूषण से अभी राहत नहीं
लखनऊ, जेएनएन । राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) गुरुवार के मुकाबले 28 यूनिट कम 352 की रेंज में दर्ज हुआ। गनीमत यह रही कि शुक्रवार को एक्यूआइ का स्तर नहीं बढ़ा।

दरअसल, गुरुवार को एक्यूआइ बढ़कर 380 की अत्यंत गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। यही नहीं, पड़ोसी शहर कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा था। शुक्रवार को कानपुर में भी एक्यूआइ 359 की रेंज में दर्ज हुआ। हालांकि, गाजियाबाद में एक्यूआइ 429 रिकार्ड किया गया। वहीं, मुजफ्फरनगर में 420 रहा। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों को फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिखती।

chat bot
आपका साथी