लखनऊ के चौधरी चरण एयरपोर्ट पर बिगड़ी एयरलाइन कर्मचारी की तबीयत, मौत Lucknow News

लखनऊ चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात थी निजी विमान कंपनी की महिला कर्मचारी। दो अस्पतालों में इलाज के बाद तीसरे अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने पर दम तोड़ा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 07:27 AM (IST)
लखनऊ के चौधरी चरण एयरपोर्ट पर बिगड़ी एयरलाइन कर्मचारी की तबीयत, मौत Lucknow News
लखनऊ के चौधरी चरण एयरपोर्ट पर बिगड़ी एयरलाइन कर्मचारी की तबीयत, मौत Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात एक निजी विमान कंपनी की ग्राउंड स्टाफ के रूप में तैनात महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात उसे चक्कर आने की शिकायत हुई थी, सूचना मिलने पर महिला कर्मचारी का भाई मौके पर पहुंचा। दो अस्पतालों के बाद जब युवती को तीसरे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई। 

ये है पूरा मामला 

दरअसल, आशियाना निवासी प्रियंका चौधरी (23) पिछले दो साल से इंडिगो एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ विभाग में तैनात थी। शुक्रवार रात 11 बजे प्रियंका को चक्कर आने लगा। एयरलाइन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रियंका के भाई अभिजीत चौधरी को दी। सूचना मिलते ही भाई एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंच गया। इसके बाद प्रियंका को पहले लाल अस्पताल ले जाया गया। वहां प्रियंका की तबीयत और बिगड़ गई। यहां से प्रियंका को परिवारजन और स्टाफ एसकेडी अस्पताल ले आए। इस अस्पताल में भी कुछ देर उपचार के बाद प्रियंका को अपोलो अस्पताल भेज दिया गया। अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर कृष्णानगर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवारजनों ने कृष्णानगर पुलिस को बताया कि प्रियंका अस्थमा से पीडि़त थी। उसका कुछ समय से उपचार भी चल रहा था। परिवारजनों ने किसी तरह का संदेह न होने की बात कही। 

बढ़ रहे हैं ऐसे हादसे 

बता दें, इन दिनों एयर होस्टेस के साथ हादसे लगातार हो रहे है। पांच दिन पहले बिजनौर में एकतरफा प्यार में उसने एयर होस्टेस रही युवती के घर में घुसकर उस पर गोलियां बरसा दीं। युवती की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से आरोपित बौखला गया था। पीडि़ता को सात गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी