पूर्व ब्‍लाक प्रमुख पति ने सरकारी जमीन पर खड़ी की बिल्डिंग, प्रशासन ढहाया

अजय यादव के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में दर्ज था मुकदमा सोमवार को प्रशासन ने ढहा दिया अब तक करीब 212 करोड़ की 150.066 हेक्‍टेयर भूमि अवमुक्त कराई गयी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 10:38 AM (IST)
पूर्व ब्‍लाक प्रमुख पति ने सरकारी जमीन पर खड़ी की बिल्डिंग, प्रशासन ढहाया
पूर्व ब्‍लाक प्रमुख पति ने सरकारी जमीन पर खड़ी की बिल्डिंग, प्रशासन ढहाया

लखनऊ, जेएनएन। सपा सरकार में रसूख के दम पर इलाकों की तमाम जमीनों पर कब्‍जा करने वाले पूर्व ब्‍लाक प्रमुख के पति अजय यादव ने तहसील कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर भवन बनवा दिया। इस पर कई सालों से अस्‍पताल संचालित करा रहा था। प्रशासन ने जांच के बाद बेदखली का आदेश दिया, जिसके बाद सोमवार को अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सरोजनीनगर तहसील के ग्राम कल्ली पश्चिम के गाटा 1955 ख रकबा 0.048 हेक्टेअर नवीन परती की भूमि पर अजय यादव पुत्र रामक्रिशन यादव द्वारा मकान बनाकर अवैध क़ब्ज़ा किया गया था जिसको तहसीलदार न्यायिक के बेदखली आदेश के क्रम में आज हटवाया गया है। खाली करायी गयी जमीन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।

अब तक 212 करोड़ रुपये की भूमि कब्‍जामुक्‍त

जिलाधिकारी के मुताबिक अभी तक लगभग 150.066 हेक्‍टेयर भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है, जिसकी जिलाधिकारी सर्किल रेट के आधार पर मूल्य लगभग 212 करोड़ 81 लाख रुपये है।

सदर : 29.292 हे0 मूल्य 52 करोड़ 20 लाख मोहनलालगंज : 29.110 हे0 मूल्य 11 करोड़ 61 लाख मलिहाबाद : 37.089 हे0 मूल्य 17 करोड़ 29 लाख बीकेटी : 31.679 हे0 मूल्य 17 करोड़ 13 लाख सरोजनीनगर : 22.896 हे0 मूल्य 114 करोड़ 58 लाख
chat bot
आपका साथी