दीपावली के लिए 500 मेगावाट और जुटाई गई बिजली

लखनऊ (जागरण ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने प्रकाश पर्व दीपावली पर शहरों को कट

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 04:20 PM (IST)
दीपावली के लिए 500 मेगावाट और जुटाई गई बिजली

लखनऊ (जागरण ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने प्रकाश पर्व दीपावली पर शहरों को कटौती मुक्त रखने के लिए 500 मेगावाट और बिजली का इंतजाम कर लिया है। द्विपक्षीय समझौते व बैंकिंग से कुल 1550 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिल जाने पर प्रबंधन ने मंगलवार से शहरों को शाम के वक्त कटौती मुक्त रखने का दावा किया है। प्रबंधन को राज्य व केंद्र के बिजली घरों का उत्पादन बढ़ने और इनर्जी एक्सचेंज से भी पर्याप्त बिजली मिलने की उम्मीद है।

धनतेरस से 24 अक्टूबर को गोव‌र्द्धन पूजा तक बिजली की मांग में इजाफा होने के मद्देनजर प्रबंधन ने द्विपक्षीय समझौते के तहत 1050 मेगावाट बिजली का पहले ही इंतजाम करने के बाद कल 200 मेगावाट बिजली मध्य प्रदेश से और 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उड़ीसा से भी 5.34 रुपये यूनिट तक में लेने का निर्णय किया। पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र ने बताया कि कुल 1550 मेगावाट बिजली का इंतजाम करने के साथ ही मंगलवार के लिए इनर्जी एक्सचेंज से भी 3.85 करोड़ रुपये से 10.19 मिलियन यूनिट बिजली खरीदी गई है। राज्य व केंद्र की बंद चल रही कई यूनिटें मंगलवार तक फिर चलने लगेंगी जिससे बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि वैसे तो बिजली की मांग मंगलवार को धनतेरस पर बढ़कर 11000 मेगावाट तक पहुंचाने का अनुमान है लेकिन दीपावली के दिन मांग के 13000 मेगावाट तक होने की उम्मीद है। ऐसे में अतिरिक्त बिजली का इंतजाम हो जाने से अब जिला मुख्यालय व उसके समकक्ष शहरों से लेकर महानगरों तक को शाम को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाएगा। गांवों को भी शाम पांच बजे से रात 12 बजे के बीच बारी-बारी दो-तीन घंटे बिजली देने की कोशिश रहेगी। लोकल फाल्ट से बिजली गुल न रहे इसके लिए व्यापक इंतजाम करने के कड़े निर्देश सभी विद्युत वितरण कंपनियों को दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी